आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में बस में भीषण आग लगने से हुई बड़ी दुर्घटना में कई लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि, ‘‘आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में दुर्घटना के कारण हुई जनहानि से अत्यंत दुःखी हूं।’’
Read Also: दिल्ली: रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़, छठ पर्व मनाने के लिए अपने घर जा रहे लोग
आपको बता दें, कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर के निकट हैदराबाद की ओर जा रही एक निजी बस और एक दोपहिया वाहन के बीच टक्कर के बाद बस में आग लग जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है।
PM मोदी ने PMO India पर किए अपने पोस्ट में कहा कि, “आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुई एक दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूँ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएँगे।”
Read Also: PM मोदी आज से बिहार चुनाव अभियान की करेंगे शुरुआत, समस्तीपुर में होगी पहली रैली
शुरुआती खबर के मुताबिक, एक मोटरसाइकिल और बस की टक्कर हो गई और मोटरसाइकिल के बस के नीचे आने के बाद दोपहिया वाहन घसीटा गया और उसके ईंधन का ढक्कन खुलने से बस में आग लग गई। वहीं पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया और कुछ ही मिनट में वाहन जलकर खाक हो गया। इस घटना में जीवित बचे अधिकतर लोगों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
