हरियाणा के कैथल जिले के जुनेदपुर गांव में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब 24 वर्षीय कर्मचंद का शव रूस से रूसी झंडे से लिपटे ताबूत में पहुंचा। जर्मनी में काम करने की उम्मीद में घर से निकले कर्मचंद को कथित तौर पर एक एजेंट ने तस्करी करके रूसी सेना में भर्ती होने के लिए मजबूर किया। बाद में रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान एक ड्रोन हमले में उसकी मौत हो गई थी।
Read Also: पाकिस्तान और अफगानिस्तान युद्धविराम पर सहमत, दोहा बैठक के बाद कतर ने किया ऐलान
परिवार के मुताबिक, कर्मचंद सात जुलाई को दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना हुए थे। एजेंट ने दावा किया था कि वह रूस होते हुए जर्मनी पहुंचेंगे। लेकिन इसके बजाय, उन्हें 21 जुलाई को दिल्ली से मुंबई और फिर वहां से रूस भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों तक उन्होंने फ़र्नीचर बनाने का काम किया। 4 सितंबर को उन्हें कथित तौर पर रूसी सेना में भर्ती किया गया, उन्हें सिर्फ 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया और पांच सितंबर को अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर दिया गया। इसके कुछ ही समय बाद एक ड्रोन हमले में उनकी मौत हो गई। रूसी सैन्य अधिकारियों ने 19 सितंबर को टेलीग्राम के ज़रिए उनके परिवार को उनकी मौत की सूचना दी।
कर्मचंद के पिता देशराज दिहाड़ी मजदूर हैं और वो उनका इकलौता बेटा और दो बहनों का इकलौता भाई था। इस खबर से स्तब्ध उसके परिवार का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसे किस काम के लिए भेजा जा रहा है और उसकी असली मंज़िल क्या है। कर्मचंद के पिता देशराज ने बताया कि एजेंट ने उनके बेटे को आठ लाख के बदले जर्मनी भेजने का वादा किया था। उसने चार लाख एडवांस ले लिए लेकिन बदले में उसे रूस भेज दिया।
Read Also: Diwali2025: भव्य दीपोत्सव के लिए तैयार है अयोध्या, दीये जलाने का नया गिनीज रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में रामनगरी
कर्मचंद के पिता ने कहा, “मैं सरकार से अपील करता हूं कि वहां फंसे दूसरे बच्चों को भी बचाया जाए। उसे रूस ले जाया गया, जबकि उसे बताया गया कि उसे जर्मनी ले जाया गया है। मैं सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की अपील करता हूं।” वहीं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने अभी तक एजेंट के खिलाफ किसी भी कार्रवाई को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। परिवार अब मामला दर्ज कराने और न्याय पाने के लिए कानूनी मदद मांग रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter