Tripura: त्रिपुरा के आदिवासी समाज के कुछ हिस्सों में अंधविश्वास से प्रेरित हिंसा के जारी रहने की भयावह याद दिलाते हुए पुलिस ने गुरुवार को नंदा रानी देबबर्मा नामक एक महिला की नृशंस हत्या के सिलसिले में तीन प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोहनपुर उपखंड के सिधाई पुलिस थाने में जादू-टोना करने के आरोप में उनकी हत्या कर दी गई थी। Tripura
महिला को डायन बताकर उसकी हत्या मामले पर सिधाई पुलिस थाने के प्रभारी (ओसी) अजीत कुमार रियांग ने बताया कि,” ये घटना पिछले रविवार को पश्चिम त्रिपुरा जिले के अभिचरण इलाके में हुई। पुलिस को 28 अक्टूबर की देर रात एक लिखित शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। प्राथमिकी के बाद, पीड़िता का शव एक मजिस्ट्रेट, एक डॉक्टर और एक फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में बरामद किया गया और बाद में पोस्टमार्टम के लिए मोहनपुर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।” Tripura
Read Also: आंध्र प्रदेश: चक्रवात ‘मोंथा’ के कारण उफान पर बांध, जलस्तर कम करने के लिए खोले गए फाटक
ओसी रियांग ने बताया कि गिरफ्तारियाँ अभिचरण के एक सुदूर इलाके से की गईं। गिरफ्तार किए गए तीनों लोग अभिचरण मनचरण कोबारा गाँव के निवासी हैं और हत्या के मुख्य साजिशकर्ता माने जा रहे हैं। मोहनपुर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सब्यसाची देबनाथ के नेतृत्व में सिधाई पुलिस स्टेशन, सीआरपीएफ और टीएसआर कर्मियों की एक संयुक्त टीम ने सफलतापूर्वक इस अभियान को अंजाम दिया।
इस मामले के जाँच अधिकारी, सब-इंस्पेक्टर मामोन उल्लाह काज़ी भी गिरफ़्तारी करने वाली टीम का हिस्सा थे। वहीं ओसी रियांग ने कहा, “डायन-हत्या के तीन मुख्य मास्टरमाइंडों को गहन तलाशी अभियान के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया है।” उन्होंने आगे कहा, “जाँच जारी रहने के कारण इस समय उनके नामों का खुलासा नहीं किया जा सकता। उन्हें कल अदालत में पेश किया जाएगा और हम आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की अपील करेंगे। तीनों आरोपियों से सिधाई पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है, जबकि अपराध में शामिल कई अन्य अभी भी फरार हैं।” Tripura
प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि हत्या ग्रामीणों के एक वर्ग के अंधविश्वास के कारण हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके के तीन परिवारों के सदस्य लंबी बीमारियों से पीड़ित थे और उन्होंने पीड़िता पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया था। इसी विश्वास के चलते अंततः पीड़िता पर शारीरिक हमला करके और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या करने की साजिश रची गई। Tripura
Read Also: नई दिल्ली में हुआ ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया फ्लैग ऑफ
इस वीभत्स घटना ने एक बार फिर त्रिपुरा के कुछ आदिवासी इलाकों में डायन-बिसाही की गहरी जड़ें जमाए हुए खतरे को उजागर किया है, जहाँ बढ़ती जागरूकता और कानूनी उपायों के बावजूद अंधविश्वास और अज्ञानता निर्दोष लोगों की जान ले रही है। अधिकारियों ने अभिचरण में भारी सुरक्षा बल तैनात किया है और नागरिकों से आग्रह किया है कि वे निराधार मान्यताओं से प्रेरित हिंसा का सहारा लेने के बजाय ऐसे संदेहों की सूचना कानून प्रवर्तन एजेंसियों को दें। Tripura
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
 
			
 
	 
						 
						