देश की थोक महंगाई जुलाई में घटकर 2.04 प्रतिशत रह गई है। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से ये जानकारी मिली। WPI यानी थोक मूल्य इंडेक्स आधारित महंगाई जून में 3.36 प्रतिशत थी। DPIIT यानी डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर लिखा है कि WPI पर आधारित महंगाई की सालाना दर जुलाई 2024 में 2.04 प्रतिशत रही, जबकि जून 2024 में ये 3.36 प्रतिशत थी।
Read Also: मनीष सिसोदिया की पदयात्रा स्थगित, अब 16 अगस्त से शुरू होगी यात्रा
इसके साथ ही WPI के प्राइमरी प्रोडक्टों की महंगाई की सालाना दर जुलाई 2024 में 3.08 प्रतिशत रही, जबकि जून 2024 में ये 8.80 प्रतिशत थी। फ्यूल और पावर की महंगाई की सालाना दर बढ़कर 1.72 प्रतिशत हो गई, जो जून 2024 में 1.03 प्रतिशत थी। DPIIT के मुताबिक, थोक मूल्य इंडेक्स के मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट की महंगाई की सालाना दर जून 2024 में 1.43 प्रतिशत से बढ़कर जुलाई 2024 में 1.58 प्रतिशत हो गई।
Read Also: शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका, MLA सुखविंदर कुमार सुक्खी AAP में हुए शामिल
बता दें कि थोक मूल्य इंडेक्स में जुलाई में गिरावट इस महीने की खुदरा महंगाई के आंकड़ों के मुताबिक रही। इस हफ्ते की शुरुआत में जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में खुदरा महंगाई पांच साल के निचले स्तर 3.54 प्रतिशत पर आ गई। भारतीय रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी तैयार करते वक्त मुख्य रूप से खुदरा महंगाई को ध्यान में रखता है। RBI ने अगस्त की मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू में नीतिगत दर को लगातार नौवीं बार 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
