Bengal: सरकार पूर्वी भारत को देश का विकास इंजन मानती है- PM मोदी

PM Modi On Moscow Terror Attack

Bengal: बंगाल (Bengal) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार 9 मार्च को कहा कि सरकार पूर्वी भारत को देश का ग्रोथ इंजन मानती है। पीएम मोदी (PM Modi) ने उत्तरी पश्चिम बंगाल में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण किया। पीएम ने कहा कि उत्तर बंगाल से गुवाहाटी और हावड़ा तक सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।

Read Also: Aliens: क्या अमेरिका के आसमान में दिखे UFO में एलियंस थे ? पेंटागन ने किया नया खुलासा…

सरकार पूर्वी भारत को देश का विकास इंजन मानती – PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक पूर्वी भारत के विकास को यहां के हितों को नजरअंदाज किया गया है। जबकि हमारी सरकार पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ मानकर चलती है। इसलिए इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी पर अभूतपूर्व निवेश हो रहा है।


Read Also: Arunachal: अरुणाचल के पूर्व CM नबाम तुकी ने दिया कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

2014 से पहले बंगाल का औसत रेल बजट करीब 4000 हजार करोड़ रुपये था। वो अब लगभग 14,000 हजार करोड़ रुपये हो चुका है। आज उत्तर बंगाल से गुवाहाटी और हावड़ा के लिए सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत चल रही है। अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत जिन 500 स्टेशनों का आधुनिकीकरण बनाया जा रहा है उनमें हमारा सिलीगुड़ी का स्टेशन भी शामिल है। इन 10 वर्षों में बंगाल और पूर्वोत्तर के रेल विकास को ‘पैसेंजर’ से ‘एक्सप्रेस’ स्पीड तक ले गये हैं। हमारे तीसरे कार्यकाल में सुपरफास्ट स्पीड से आगे बढ़ेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *