दिल्ली एनसीआर में हुई झमाझम बारिश से कई इलाकों में लगा लंबा जाम ,सड़कें बनी तालाब,देखें तस्वीरें

(अजय पाल) – दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली। गाजियाबाद व नोएडा में झमाझम बारिश शुरु हो गयी है। वही नोएडा में भी आज सुबह से  काले बादल छाए हुए थे।बारिश हो जाने से लोगों को उमश भरी गर्मी से राहत मिली। बीते कुछ दिनों  दिल्ली एनसीआर में लोग उमश भरी गर्मी से जूझ रहे थे वहीं कई इलाकों में तापमान  40 डिग्री तक पहुंच गया था।मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना जतायी है।दिल्ली एनसीआर में बना हुआ बाढ़ का खतरा – दिल्ली में यमुना  नदी का जलस्तर उफान पर है। जिससे यमुना के आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण आसपास के इलाकों के लोग दहशत में है।वहीं, गाजियाबाद की हिंडन नदी भी उफान पर है।

Read also- G20 समिट के लिए ITPO कॉम्प्लेक्स तैयार, प्रगति मैदान के 123 एकड़ में कैंपस, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

दिल्ली की हवा साफ हुई – बता दे कि दिल्ली में झमाझम बारिश के कारण  राजधानी की हवा मे सुधार हुआ है। दिल्ली का एयर इंडेक्स सोमवार को 77 दर्ज किया गया था। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी अगले कई दिन तक दिल्ली का एयर इंडेक्स इसी श्रेणी में बना रहेगा। इसका मतलब  है कि दिल्ली में प्रदूषण की फिलहाल दिक्कत नहीं होने वाली है।बादलों की लुका-छुपी बनी –मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बादलों की लुका छिपी बनी रहेगी। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जतायी।बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री बने रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *