दिल्ली में आज (10 नवंबर 2025) कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 350 के पार चला गया है और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में है। कई प्रदूषण निगरानी स्टेशनों पर AQI 350 से काफी ऊपर दर्ज किया गया है। वायु प्रदूषण के चलते लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।
Read Also: Politics: शशि थरूर ने लाल कृष्ण आडवाणी की तारीफ करते हुए सच्चा राजनेता बताया, कांग्रेस ने बयान से किया किनारा
दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज सर्वाधिक AQI 493 दर्ज किया गया है। वहीं कुछ प्रमुख इलाकों जैसे अलीपुर में 422, मुंडका में 418, वज़ीरपुर में 416, बवाना में 395, आनंद विहार में 379, ITO में 379 विवेक विहार में 354 और ITI शाहदरा में 354 AQI दर्ज किया गया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे का औसत AQI भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है।
प्रदूषण के इस गंभीर स्तर का मुख्य कारण धीमी हवा की गति और स्थानीय व बाहरी प्रदूषकों (जैसे पराली जलाना) का जमा होना है। इस खतरनाक हवा के कारण सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। विशेषज्ञों ने निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जोखिमों के प्रति आगाह किया है।
