मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मंत्री पद से इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किया मंजूर

Manish sisodia resign, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मंत्री पद से ..... | live |

दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्‍ली के मंत्री सतेंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्‍ली के मंत्री सतेंद्र जैन का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है। अब दिल्ली के मुख्‍यमंत्री ये इस्‍तीफा मंजूरी के लिए उपराज्‍यपाल के पास भेजेंगे। वहीं मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की कॉपी भी सामने आयी है। 

दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया को शनिवार को सीबीआई ने दिल्‍ली की नई आबकारी नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। सिसोदिया पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं। सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा दिल्‍ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन मनी लांड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। गिरफ्तारी के कई महीने बाद भी उनको कोर्ट से जमानत नही मिल पाई है।

 

Read also – सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दीपेंद्र हुड्डा का बयान कहा CBI के माध्यम से प्रतिशोध की राजनीति करना गलत

 

भ्रष्‍टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार आम आदमी पार्टी पर इस्‍तीफा लेने का दबाव था। लेकिन पार्टी लगातार केंद्रीय एजेंसियों पर राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई बता रही थी। सीएम अरविंद केजरीवाल भी लगातार केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना साध रहे थे, लेकिन आखिरकार आज दिल्‍ली सरकार के दोनों मंत्रियों का इस्‍तीफा हो गया है। अब ये इस्‍तीफा उप-राज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना के पास भेजा जायेगा। उसके बाद उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार होगा। हालांकि सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने दोनों मंत्रियों का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है। अब देखना ये होगा कि मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की जगह सीएम अरविंद केजरीवाल किसको वित्‍त मंत्री और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बनाते हैं। क्‍योंकि दिल्‍ली सरकार का बजट अभी तक पेश नही हुआ है, दिल्‍ली के वित्‍त मंत्रालय का काम मनीष सिसोदिया देख रहे थे। 

मनीष सिसोदिया के पास हैं ये डिपार्टमेंट

सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद मनीष सीसोदिया ही उनका भी डिपार्टमेंट संभाल रहे थे अब उनकी गिरफ्तारी के बाद ये सवाल भी सामने आने लगा है की अब सीसोदिया की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। बता दें की दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सीसोदिया के अंतर्गत दिल्ली के कैबिनेट मंत्री- शिक्षा, वित्त, पर्यटन, योजना, भूमि और भवन, सतर्कता, सेवा, कला और संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, लोक निर्माण विभाग और अन्य सभी विभाग जो विशेष रूप से किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं ऐसे सभी डिपार्टमेंट आते है। बता दें की मनीष सिसोदिया के पास लगभग 18 मंत्रालय थे।

मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता है। जो केजरीवाल के सबसे करीबी और आम आदमी पार्टी के सबसे विश्वसनीय नेता हैं। फ़िलहाल मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी में कोई नया मंत्री नहीं बनाया जायेगा। जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के बीच मंत्रालयों का बटवांरा किया जायेगा।

मनीष सिसोदिया डिप्टी सीएम होते हुए दिल्ली सरकार के लगभग 18 मंत्रालयों को संभल रहे थे। बता दें इनमें वो भी मंत्रालय थे जो सतेंद्र जैन के हिस्से आते थे लेकिन सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद से ही ये जिम्मेदारी भी मनीष सीसोदिया ही संभल रहे थे वहीं अब सीसबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को रिमांड पर लिए जाने के बाद इन मंत्रालयों को जीम्मेदारी सबसे बड़ा सवाल था। जो की अब कैलाश गहलोत और समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद को सौंपा जाएगा।

 

UPDATING LIVE……

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *