भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने मंगलवार को एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप की महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। मनु भाकर ने आठ महिलाओं के फाइनल में 219.7 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। उनकी इस जीत से खुश हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन्हें बधाई दी है।
Read Also: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल जाँबाज़ स्क्वाड्रन लीडर सिद्धांत सिंह ‘वीर चक्र’ से सम्मानित, CM सैनी ने दी बधाई
आपको बता दें, चीन की कियानके मा ने 243.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि कोरियाई खिलाड़ी जिन यांग को 241.6 अंक के साथ रजत पदक जीता है, वहीं हरियाणी की 23 वर्षीय छोरी मनु भाकर ने क्वालीफिकेशन में 583 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है। इसके अलावा मनु भाकर, सुरुचि सिंह और पलक की तिकड़ी ने 1730 के कुल स्कोर के साथ टीम स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
CM नायब सिंह सैनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, “हरियाणा की लाडली बिटिया मनु भाकर को 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर 10 मीटर एयर पिस्टल और टीम इवेंट में क्रमशः दो कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
आपकी इस उपलब्धि ने न केवल प्रदेश का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। आपकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास देश की करोड़ों बेटियों के लिए प्रेरणा है। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter