फिल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आज मना रहीं अपना 33वां जन्मदिन, जानें उनके करियर का सफर

#मृणालठाकुर

फिल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। सोशल मीडिया के माध्यम से उनके करीबी लोग और फैंन्स उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। जिंदगी में काफी संघर्ष कर उन्होंने धारावाहिकों से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

महाराष्ट्र के धुले में जन्मी मृणाल ने 2012 में मराठी टेलीविजन धारावाहिक “मुझसे कुछ कहती है…ये ख्वाहिश” से अपने करियर की शुरुआत की। बाद में वह “हर युग में आएगा एक अर्जुन” और “कुमकुम भाग्य” जैसे टीवी शो में भी नजर आईं। उन्हें मराठी फिल्म “विट्ठल शपथ” में अहम भूमिका मिली। इसने उनके फिल्मी करियर को कामयाब मोड़ दिया।

Read Also: दिल्ली सरकार आज से शुरू करेगी एक महीने तक चलने वाला स्वच्छता अभियान

2018 में आई “लव सोनिया” और 2019 की “सुपर 30” जैसी फिल्मों में मृणाल के अभिनय की आलोचकों ने तारीफ की। उन्होंने 2019 की “बाटला हाउस” और 2022 की “जर्सी” (2022) में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। “जर्सी” में उनके अभिनय की खास तौर से तारीफ की गई। इसने बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्री के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत किया।

मृणाल ठाकुर कई सफल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं। इनमें अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई रोमांटिक ड्रामा “सीता रामम” भी शामिल है। उन्होंने हाल ही में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित “पिप्पा” में राधा की भूमिका निभाई थी। मृणाल अपने विनम्र व्यक्तित्व और कला के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी खुलकर बात की है।

मृणाल ठाकुर के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इनमें अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ के साथ “गणपत” और अजय देवगन के साथ “सन ऑफ सरदार 2” शामिल हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *