लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर है। कोटा स्थित कार्यालय पर स्पीकर बिरला ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया है। सांगोद से वीरांगना मधुबाला भी स्पीकर बिरला को राखी बांधने पहुंची।
Read Also: रक्षाबंधन पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में बांधी गई 250 किलो की विशाल राखी
वीरांगना मधुबाला और बेटी रीना ने भी स्पीकर बिरला को राखी बांधी है।यह परंपरा पिछले 6 वर्षों से चली आ रही है।इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने भी ओम बिरला को राखी बांधी है।
इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी की बहनों के साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया। बहन वीरांगना मधुबाला जी ने भी रक्षा-सूत्र बांधा। कलाई पर बंधी यह राखी हमें स्मरण कराती है कि बहनों की मुस्कान और उनका भविष्य सुरक्षित रखना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है। बिरला ने कहा कि मेरी कामना है कि ये बहनें सदा प्रसन्न रहें। उनके हर सुख-दुख में सहभागी बनना और उन्हें हर परिस्थिति में संबल देना मेरा दायित्व है।
