Manushi chillar: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर बुधवार को मुंबई के जुहू में अपनी आगामी फिल्म “मालिक” का प्रचार करते हुए देखे गए।राजकुमार राव ने भूरे और काले रंग की वेस्टकोट के साथ काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। उन्होंने घड़ी, सुनहरी चेन और काले रंग के बूट के साथ अपने लुक को पूरा किया।बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने सिल्वर कढ़ाई से सजी गुलाबी रंग की सिल्क की साड़ी में खूबसूरत लग रहीं थीं।
Read also- मंडी में बादल फटने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 10, 5 शव बरामद
उनके मोतियों का हार, झुमके और ब्रेसलेट, काले रंग के शेड्स और सफेद रंग की फ्लैट-हील सैंडल/बेली के साथ अपने लुक को पूरा किया।मालिक” का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स और जय शेवक्रमणी की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले किया है। ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Read also- Mumbai: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन ब्लैक ड्रेस में एयरपोर्ट पर आईं नजर, वीडियो हुआ वायरल