( प्रदीप कुमार )- संसद के मानसून सत्र को खत्म होने में अब महज एक हफ्ता बचा है। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर 8, 9 और 10 अगस्त को चर्चा होगी। वहीं राज्यसभा में मणिपुर चर्चा को लेकर बना गतिरोध भी टूटने के आसार है।
संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही 2 दिन के अवकाश के बाद सोमवार 7 अगस्त से शुरू होगी। इसी के साथ मानसून सत्र आखिरी हफ्ते में प्रवेश कर जाएगा। वही संसद में मणिपुर पर बने गतिरोध के बीच अब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर निगाहे लगी है।
संसद में लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में 8 अगस्त से चर्चा शुरू होगी। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर 8,9 और 10 अगस्त को चर्चा होगी।इसके बाद 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे।
इधर राज्यसभा में सोमवार से गतिरोध खत्म होने के आसार दिख रहे हैं। हालांकि, सत्र में अब केवल एक हफ्ता ही बचा हैं, लेकिन पक्ष-विपक्ष मॉनसून सत्र को हंगामे की भेंट चढ़ा देने का आरोप नहीं झेलना चाहते। सरकार की चिंता थी कि ऐसा संदेश नहीं जाए कि मणिपुर पर वह कुछ छुपाने की मंशा से बहस से भाग रही है। विपक्षी खेमे में भी एक वर्ग था जिसका मत था कि ऐसा संदेश न जाए कि नियमों की आड़ में विपक्ष बहस से भाग रहा है।
सरकार नियम-176 के तहत बहस कराना चाहती थी तो विपक्ष नियम-267 के तहत बहस पर अड़ा था। अब ऐसी आम राय बनाने की कोशिश की जा रही है कि बहस नियम-167 के तहत हो जाए, जिसमें अंत में प्रस्ताव भी पारित हो और जरूरत पड़ने पर वोटिंग भी हो।अगर सहमति बनी तो अगले हफ्ते सदन में सुचारू रूप से कामकाज देखा जा सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

