आप विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने 4 दिन की ACB हिरासत में भेजा

(अवैस उस्मानी):  दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड में अपने परिजनों की नियुक्ति करने और भ्र्ष्टाचार के मामले में आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह खान को ACB ने आज दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज विकास दुल की कोर्ट में पेश किया। ACB ने अमानतुल्लाह खान की 14 दिन की रिमांड मांगी। ACB ने कहा वक़्फ़ के चेयरमैन सीट का इस्तेमाल करते हुए अमानतुल्लाह ने बड़ी रकम हासिल की। अमानतुल्लाह के वकील राहुल मेहरा ने कहा ACB की दलीलों में कोई दम नहीं है। वकील राहुल मेहरा ने कहा कि अमानतुल्लाह खान पर लगाया गया ACB का एक भी आरोप सही नहीं है।

ACB ने कहा अमानतुल्लाह के वित्तीय लेखा जोखा देखने वाले शख्स के यहां से पिस्टल और कारतूस बरामद किया। ACB ने कहा कि जिसके पास से पिस्टल बरामद हुई है उसने बयान दिया अमानतुल्लाह खान के उसको पिस्टल रखने के लिए कहा था और बोला था बताऊंगा कहाँ इसको इस्तेमाल करना है। ACB ने कहा डायरी हामिद और लड्डन के घर से मिली है हथियार भी लड्डन के घर से मिला है इनके घर.से तो कुछ भी नही मिला यह इतने स्मार्ट है कि अपने घर में कुछ रखते ही नहीं। ACB ने कहा कि जिनकी नियुक्ति वक़्फ़ बोर्ड में हुई उसमें बिलाल, हिदायतुल्लाह, समेत अन्य रिशेतार हैं। ACB ने कहा कि जिनकी नियुक्ति की गई उनमें से 22 लोग ओखला के थे। ACB ने दलील देते हुए कहा कि हमको अमानतुल्लाह द्वारा परिजनों को वक़्फ़ बोर्ड में नियुक्त करने की शिकायत मिली थी। ACB ने कहा कि लोकल अखबार में वक़्फ़ में नियुक्ति को लेकर इश्तेहार निकल गया था जिसके बाद 33 में से 32 को जवाइन कराया, 27 लोग विधायक अमानतुल्लाह खान के परिचित थे।

 

Read Also – AAP विधायक अमानतुल्ला खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार

 

मामले की सुनवाई के दौरान ACB ने दलील देते हुए कहा कि अमानतुल्लाह खान के करीबियों के यहां कल की रेड में 24 लाख रुपये दो जगहों से बरामद हुआ। ACB ने कहा पैसे को तेलंगाना, उत्तराखंड भेजा गया। ACB ने कहा अमानतुल्लाह की कुल इनकम ITR के मुताबिक 4 लाख 32 हजार की है लेकिन ऐसा व्यक्ति 4 करोड़, 5 करोड़ रुपये कैश लेता है। ACB ने कहा कि बिहार के गोपालगंज मे दबिश के दौरान 4 करोड़ बरामद हुआ, गुजरात के छापेमारी के दौरान 5 करोड़ रुपये नगद दिये जाने के दस्तावेज मिले हैं। ACB के अधिकारियों को रेड के दौरान मारा गया। ACB ने कहा कि वक़्फ़ गरीब लोगों की भलाई के लिए बनाया जाता है लेकिन उसमें भ्र्ष्टाचार किया गया। ACB ने कहा कि अमानतुल्लाह ने वक़्फ़ में अपने लोगो को भरकर उससे आने वाले प्रॉफिट के पैसे को दूसरी जगह डाइवर्ट करवाया ।

अमानतुल्लाह खान की तरफ से पेश हुए वकील राहुल मेहरा ने ACB रिमांड का विरोध किया। अमानतुल्लाह खान के वकील राहुल मेहरा ने कहा ACB जहां चाहे वहां जा सकती है, लंदन तक फ्री में जा सकते है। वकील राहुल मेहरा ने कहा कि विधवा पेंशन में गड़बड़ी की बात कहीं लेकिन कल की रेड तक एक भी सबूत इनको नहीं मिला है, ACB की दलीलों में कोई दम नहीं है। वकील राहुल मेहरा ने कहा कि अमानतुल्लाह खान पर लगाया गया ACB का एक भी आरोप सही नहीं है। सुनवाई के दौरान अमानतुल्लाह खान के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि ACB ने पुराना वक़्फ़ ऐक्ट कोर्ट में पढ़ कर बताया उनको बताना होगा कि हम कहा गलत है, जिनको नौकरी देने का आरोप लगा है वह कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती हुए थे। वकील राहुल मेहरा ने कहा कि यह कोई मंदिर का प्रसाद नहीं है कि ACB अमानतुल्लाह को 14 दिन के लिए ले कर चले जायेंगे। वकील राहुल मेहरा ने लाखों लोग ने मुझको वोट दिया, मैं पब्लिक फिगर हूँ, लोकतांत्रिक तरीके से चुन कर आया हूँ, चुनाव से पहले मेरे खिलाफ FIR दर्ज की इसका इंटेंशन क्या था सब जानते है,

अमानतुल्लाह खान के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि कल ACB ने पहली बार मुझको पूछताछ के लिए बुलाया, मैं कोर्ट आने के बजाए जांच के लिए पेश हुए और मझको गिरफ्तार कर लिया, ACB बताए कि कब हमने जांच में सहयोग नहीं किया, जिस डायरी को यह दिखा रहे है, उसका कोई मतलब नहीं है, कोई भी डायरी में मेरा नाम लिख सकता है। वकील राहुल मेहरा ने कहा कि अगर मेरे किसी रिश्तेदार ने कोई भ्र्ष्टाचार किया है अगर मेरे बेटे ने कोई भ्र्ष्टाचार किया तो क्या उसके लिए मै ज़िम्मेदार हूँ। आप विधायक अमानतुल्लाह खान के वकील राहुल मेहरा ने कहा ACB की चेक बुक वाली दलील चौकाने वाली है, क्या कोई भ्र्ष्टाचार बैंक के जरिये करेगा यह दलील बहुत चौकाने वाली है।

अमानतुल्लाह खान के वकील राहुल मेहरा ने दलील देते हुए कहा कि कहीं पर घूमने के जाना कैसे साबित होता है की वक़्फ़ के पैसे से गया था? 4 करोड़ केश का मुझसे कोई लेना देना नहीं है। यह एक ट्रेंड बन गया कि 100 करोड़ का मनी ट्रेल, यह कहने को कह सकते हौ हज़ार करोड़ लेकिन इसके लिए कोई सबूत तो होना चहिये, इनके पास कोई सबूत नहीं है। राहुल मेहरा ने कहा कि सिटिंग MLA है कोई आतंकी नहीं है, 14 दिन की रिमांड क्यों मांग रहे है।

अमानतुल्लाह खान के वकील राहुल मेहरा ने कहा जब मारपीट हुई तक अमानतुल्लाह वहां मौजूद नहीं थे, अमानतुल्लाह ACB की कस्टडी में थे, कोर्ट में यह नहीं कह सकते हैं कि अमानतुल्लाह ने मारपीट की। वकील राहुल मेहरा ने कहा कोर्ट अगर इजाज़त दे तो अमानतुल्लाह की जमानत याचिका दाखिल कर रहे है। अमानतुल्लाह खान के वकील राहुल मेहरा ने कहा हम सरकारी विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती हो रही है, रेगुलर कर्मचारियों से आज के समय में सरकार नहीं चल सकती है।

मामले की सुनवाई के दौरान अमानतुल्लाह खान के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि किस नियम का उल्लंघन किया गया, ACB ने खुद मान रही है कि पोस्ट पर नियुक्तियों के लिए इश्तहार निकाला गया था। अमानतुल्लाह के वकील ने कहा कि अगर इनके पास कोई ज़बूत नहीं है तो गिरफ्तार करने की एंटी जल्दी क्यों है, दो साल पहले FIR दर्ज हुई थी, तबसे कुछ नहीं मिला अब अचानक से सब कुछ मिलने लगा है? अमानतुल्लाह के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि जो बातें यह वह रहे हैं वह सारे दस्तावेज़ कोर्ट में पेश करें अगर आज नही कर सकते हैं तो कल तक पेश करे और तब तक के लिए अमानतुल्लाह खान को ज़मानत दी जाए। अमानतुल्लाह खान के वकील ने कहा ACB बातये की किसने पैसा लिया और कितना पैसा लिया और किसको दिया गया इसकी जानकारी अभी कोर्ट में पेश करे।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *