Haryana: हरियाणा में निकाय सफाई कर्मचारी प्रदेश सरकार के गले की फांस बन सकते हैं। सफाई कर्मियों ने जहां उल्टी झाड़ू के साथ रोष प्रदर्शन करते हुए आंदोलन का बिगुल बजा दिया है वहीं उनके आंदोलन के चलते शहरों में गंदगी के ढेर लग सकते हैं। उन्होंने सरकार को सीधे रूप से चेतावनी देते हुए मांगे पूरी करने की मांग उठाई है और कहा कि सफाईकर्मी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे।
Read Also: Jammu Kashmir: अखनूर में दिखे 3 संदिग्ध आतंकी, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन
बता दें कि चरखी दादरी नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों ने प्रधान सूरज कुमार की अगुवाई में एकजुट होकर मांगों के संदर्भ में मंथन किया है। मीटिंग के बाद कर्मचारियों ने उल्टी झाडू के साथ शहर की सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की है। इस दौरान सफाई कर्मियों ने बताया कि ना समय पर वेतन मिलता है और ना ही लाभ भत्ते मिलते है। इसके अलावा उनकी 12 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से कई बार समझौता होने के बाद भी लागू नहीं किया जा रहा है। ऐसे में वे अपना कार्य भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं।
Read Also: दोस्त की बहन के साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा, दोस्तों ने दिखा दिया स्वर्ग का रास्ता
इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि अगर ऐसा ही रहा तो वे हड़ताल पर जाने को विवश हो जाएंगे, जिससे गंदगी के ढेर लग जाएंगे। कर्मचारियों ने नगर परिषद अधिकारी के अलावा डीसी कार्यालय पहुंचकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक सफाईकर्मियों का आंदोलन जारी रहेगा। वहीं रोहतक में 21 जुलाई को प्रदेशभर के सफाईकर्मी बड़ी मीटिंग करेंगे, जिसमें हड़ताल का निर्णय भी लिया जा सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
