10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का शुभारंभ

अंबाला(कृष्ण बाली): हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के 75वीं श्रृखला के दौरान 5 जुलाई से 14 जुलाई तक एस0सी0 हॉस्टेल, अम्बाला छावनी में 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला (Cultural Workshop) का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला अंबाला के लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें उन्हें हरियाणवी डांस, वेस्टर्न डांस, एक्टिंग, मोनो एक्टिंग वह गानो की ट्रेनिंग दी गई जिसका समापन अंबाला के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर रामनिवास ने किया।

इस दौरान खेल विभाग के सभी प्रषिक्षक व कार्यालय स्टाफ उपस्थिति रहा। कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यशाला की कल्चरल प्रोग्राम इंचार्ज रेखा सरीन ने बताया कि हरियाणा सरकार (Haryana Govt) के द्वारा 10 दिवसीय सांस्कृतिक कार्य शाला (Cultural Workshop) 5 तारीख से शुरु होकर आज खत्म हो गई है, इसमें जिला के लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया है और उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में सिखाया गया है जिससे उनकी प्रतिभा उभर सके यह कार्यशाला पूरी तरह से निशुल्क और बच्चों को रिफेसमेंट भी सरकार की तरफ से दी गई है।

Also Read दादरी के एसडीएम ने चेयरमैन सहित 21 पार्षदों को दिलाई शपथ, लिया ये संकल्प

इस कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों ने बताया कि हरियाणा सरकार (Haryana Govt) का यह एक सराहनीय कदम है ऐसी कार्यशाला का आयोजन सरकार को लगातार करते रहना चाहिए, जिससे बच्चों की प्रतिभा उभर सके। इस कार्यशाला में हमें सांस्कृतिक कार्यक्रम सिखाए गए, जिससे आगे चलकर ये हमारे काम आ सके।

कार्यशाला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंबाला के डी एस ओ रामनिवास ने कहा कि हरियाणा सरकार (Haryana Govt) द्वारा आयोजित इस 10 दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह है और मुझे यहां आकर बड़ी खुशी हो रही है। बच्चों की उबरी हुई प्रतिभा देखकर मैं बहुत खुश हूं, इस कार्यशाला में अंबाला जिला के लगभग 70 बच्चों ने अलग-अलग तरह का परीक्षण प्राप्त किया है जो उनको आगे जीवन में काफी मदद करेगा।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *