देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,634 नए केस आये, जिसमें 34 मरीजों की मौत हुई, वहीं 17,897 ठीक हुए। वहीं देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,39,792 हो गयी। और कुल 4,33,83,787 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। वहीं देश में कोरोना से अब तक कुल 5,26,430 मौत हुई है। Corona case in india
बीते दिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा यानी 1849 केस मिले थे। वहीं पिछले 24 घंटे में ये आंकड़ा घटकर 830 हो गया। हिमाचल में सोमवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही चार राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और मेघालय में पॉजिटिविटी रेट 16% के पार पहुंच गया।
Read also: भारत में मंकीपॉक्स से पहली मौत की हुई पुष्टि, UAE से केरल लौटा था मरीज
स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक 44 लाख 47 हजार 710 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 5 लाख 29 हजार 89 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 33 लाख 72 हजार 456 पहुंच गई है। वहीं, भारत का कोरोना वैक्सीनेशन कवरेज 204.25 करोड़ से अधिक हो गया है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.48% एक्टिव केस 0.33%, डेथ रेट 1.20% हुआ है तथा अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 2,04,60,81,081 डोज़ लग चुकी है। वहीं देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की कुल 26,77,405 डोज़ लगी है। Corona case in india
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 859 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 17.39% के पार पहुंच गया। बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए शिमला के IGMC में एक बार फिर ऑपरेशन कराने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ अब सिर्फ एक ही परिजन रह पाएगा। वार्डों में मरीज से मिलने के दौरान परिजनों को उचित दूरी बनाकर रखनी होगी। मास्क पहनना होगा। कोरोना नियमों का पालन करना होगा। प्रबंधन ने ये नियम आज से ही लागू कर दिए गए हैं। Corona case in india
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
