Divyang Chanchal Soni : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रूद्री गांव की रहने वाली 16 साल की चंचल सोनी के शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता।चंचल सोनी ने राखी के पर्व पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मदद की अपील की है।सोनी के शरीर के निचले अंग में कमी है लेकिन यह कमी चंचल को माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक पहुंचने से नहीं रोक सकी।इस समय 12वीं कक्षा में पढ़ रहीं चंचल सोनी बचपन से ही ऊंचाइयों और पहाड़ों का सपना देखती थी।
Read also- वायनाड भूस्खलन में बचने वालों पर EMI की मार, ग्रामीणों ने किया बैंक के खिलाफ प्रदर्शन
परिवार और सटीक फाउंडेशन धमतरी की मदद से वो आखिरकार 2021 में 5364 मीटर की ऊंचाई पर माउंट एवरेस्ट के बेस तक पहुंचने में सक्षम हो गई।अब वो अफ्रीका में माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने की योजना बना रही है और उन्हें उम्मीद है कि उसके नए भाई सीएम विष्णु देव साई उसको सपोर्ट करेंगे।
Read also-आसमानी सफर हुआ और भी महंगा, जानिए विमान यात्रा के किराए में कितनी हुई बढ़ोतरी
चंचल सोनी ने की भावुक अपील – धमतरी जिले के रूद्री गांव की रहने वाली 16 साल की चंचल सोनी ने बताया कि वह 2021 में एवरेस्ट पर बेस कैंप करने गई थी। मैं कर के आयी हूं और मेरा बचपन से सपना था माउंटिंग करने का, ऊंचे-ऊंचे पेड़ पर चढ़ने का। वे आगे बोलतती है कि किलिमंजारो चोटी पर चढ़ना चाहती हूं, जो साउथ अफ्रीका मे है रक्षा बंधन के पर्व पर में सीएम से मांग करती हूं कि वो मेरी मदद करें वहां जाने के लिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
