मलाबो: इक्वेटोरियल गिनी के सबसे बड़े शहर बाटा में एक सैन्य अड्डे पर रविवार को एक के बाद एक शक्तिशाली विस्फोट हुए। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 400 से अधिक घायल हो गए।
राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग ने जानकारी दी है कि जो विस्फोट सैन्य अड्डे पर हुए वह डायनामाइट के इस्तेमाल से जुड़ी लापरवाही की वजह से हुए।
राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग ने पहले सूचना दी थी कि 15 लोगों की मौत हो गई है और 500 लोग घायल हैं। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाद में कहा कि बाटा शहर में एक बाद एक हुए धमाके में 17 लोग मारे गए हैं और 400 लोग घायल हैं।
अल जजीरा ने राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग के हवाले से कहा कि धमाके सैन्य अड्डे पर डायनामाइट के इस्तेमाल से जुड़ी लापरवाही के कारण हुए हैं। रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि लोगों को धमाके के मलबे से शवों खींचते देखा गया है।
सोशल मीडिया और कुछ सरकारी टीवी में इस घटना के धमाके की तस्वीरें सामने आई है, जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना बड़ा विस्फोट था। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
