चंडीगढ़ के सेक्टर 9 स्थित एक कान्वेंट स्कूल (Carmel Convent School) में एक पुराने पीपल का पेड़ गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी है जबकि 19 बच्चे घायल हो गए है। स्कूल की एक 40 वर्षीय महिला अटेंडेंट भी घायल हुई है। घटना आज सुबह 11 बजे की है जब सभी बच्चे वहीं पास में बैठकर लंच कर रहे थे, मृतक लड़की की पहचान हिराक्षी के रूप में हुई है, जो वही के सेक्टर 43 की रहने वाली है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है।
हादसे में 16 साल हर्षिता की हालत गंभीर रुप से घायल हो गई थी। जिसे गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 16 से पीजीआई शिफ्ट किया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बाकि बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को लेकर होम सेक्रेटरी, डिप्टी कमिश्नर, चीफ कंजरवेट ऑफ फोरेस्ट और हेल्थ सेक्रेटरी ने जीएमएसएच 16 और पीजीआई का दौरा किया और बच्चों का हाल चाल जाना।
मोहाली के फोर्टिज में नौंवी कक्षा की ज्योति, आठवीं की गुरबाणी ओबराय, छठी कक्षा की सानवी और हुनर भर्ती हैं। सेक्टर 34 के मुकुट अस्पताल में आठवीं की जन्नत गुप्ता और पांचवी की आमरीन दाखिल हैं। सेक्टर 16 के जीएमएसएच में नौंवी की गीतांजलि, साना बंसल, साना, परिनाज, दसवीं की प्रिशा, कैथरीन और राधिका, ग्यारहवीं की सेजल और अरुणिमा शामिल हैं। वहीं सेक्टर 16 अस्पताल से बस कंडक्टर शीला और दसवीं की इशिता को रैफर किया गया है।
Read also: Uttarakhand News: रामनगर की ढेला नदी में कार पलटने से 9 लोगों की मौत, 1 बच्ची को जीवित निकाला
यह पेड़ 250 साल पुराना था सरकार द्वारा हैरिटेज ट्री का नाम दिया गया था। इसको चारो तरफ से सीमेंट से ढक दिया गया था जहां बच्चे बैठकर लंच किया करते थे और खेलते थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी कुलदीप सिंह चहल समेत कई पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। वहीं गिरे पेड़ की शाखाओं को काटने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया।
हादसे के बाद चंडीगढ़ नगर निगम, फोरेस्ट डिपार्टमेंट, होट्रीकल्चर विंग के अधिकारियों की एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह टीम शहर के स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के पास लगे ऐसे पेड़ों की जांच कर रहे हैं ताकि ऐसा कोई और हादसा न हो। घटना की जानकारी मिलते ही कई बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी स्कूल के बाहर तैनात किया गया।
वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी ने डिप्टी कमीशनर को जांच के आदेश दिए हैं। इसका एक लेटर भी सामने आया है जिसमें लिखा है, 8 जुलाई 2022 को कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर 9, यूटी, चंडीगढ़ में पेड़ गिरने से संबंधित दुर्घटना की जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं, जिसमें उपरोक्त स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों को चोट लगी है। जांच कमेटी एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपे।
‘इस पेड़ के बारे में लिखा गया है कि मैं 250 साल पुराना हूं, मगर अब भी काफी जवान और तरो-ताजा महसूस करता हूं क्योंकि मैं बच्चों से घिरा रहता हूं। इस स्कूल की बिल्डिंग मेरे सामने बनी थी। मैं बच्चों को बहुत प्यार करता हूं और लगता है वे भी मुझे बहुत प्यार करते हैं। मैं पीपल के नाम से जाना जाता हूं और मेरा वैज्ञानिक नाम फाइकस रिलिजियोसा है।
मैं 70 फीट ऊंचा हूं और मेरे पत्ते दिल के आकार के हैं। बच्चे मेरे पत्तों की नसों के पैटर्न का इस्तेमाल कर सुंदर कार्ड बनाते हैं। कई मौकों पर बच्चे मेरे 33 फीट के मोटे पेट (तने) को डेकोरेट करते हैं। वे मेरे सेक्टर 9 ए स्थित हैरिटेज पेड़ भाइयों से भी मिलते हैं और हेलो बोलते हैं। मेरे परिवार की टेक्निकल जानकारी के लिए QR कोड पर स्कैन करें।’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
