MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां टंकी में कथित तौर पर मिलावटी पेट्रोल और डीजल भरवाने के कुछ ही देर बाद गुरुवार रात बंद हो गईं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रतलाम के संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया और इंदौर से नई गाड़ियों की व्यवस्था की गई ताकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यथावत जारी रहे।अधिकारियों के मुताबिक टंकी में पेट्रोल और डीजल के साथ ही उसमें पानी मिला हुआ था, इसलिए ये स्थिति पैदा हुई।
Read Also: Blood Group: Gwada नेगेटिव, दुनिया का सबसे अनोखा रक्त समूह
अपर जिलाधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने पीटीआई वीडियो को बताया कि मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भरवाने के कुछ देर बाद उनमें से कुछ वाहनों के इंजन बंद हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही शिकायत मिली, उस पेट्रोल पंप के ईंधन का सैंपल लिया गया और फिर तत्काल उसे सील कर दिया गया।’’
रतलाम में यादव की उपस्थिति में ‘रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव – एमपी राइज 2025’ का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री इसमें शामिल होने पहुंचे थे।उनके काफिले के लिए इंदौर से आई ये गाडियां पेट्रोल और डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गईं।
Read Also: अंतरिक्ष में अचानक ही खराब हो जाए एस्ट्रोनॉट्स की तबीयत! कैसे होगा इलाज, क्या है समाधान?
काफिले में शामिल कुछ चालकों ने बताया कि गाडियां रुकने के बाद जब उन्होंने जांच की तो पाया कि सभी 19 गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल के साथ पानी मिला हुआ है।उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे मुख्यमंत्री काफिले की कारें रतलाम शहरी सीमा के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंची थीं।
उन्होंने कहा कि डीजल भरवाने के कुछ ही समय बाद सभी गाड़ियां कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गईं और फिर उन्हें धक्का लगाकर सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा।चालकों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी और इसके बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा।
