(प्रदीप कुमार)- PM MODI- प्रधानमंत्री मोदी ने आज सिविल सर्विस डे के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा वार किया पीएम मोदी ने सिविल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल सत्ता में आया है, उस पर ध्यान रखें कि वो टैक्सपेयर्स के पैसे का इस्तेमाल अपने दल के लिए कर रहा है या देशहित के लिए। ये आपको देखना होगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरदार पटेल जिस ब्यूरोक्रेसी को स्टील फ्रेम ऑफ इंडिया कहते थे, उसे पूरा करना है, ब्यूरोक्रेसी से चूक हुई तो देश का धन लुट जाएगा।’अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सिविल अधिकारियों को विकसित भारत का विजन देते हुए कहा कि देश ने आप पर बहुत भरोसा किया है। आपको मौका दिया है। उस भरोसे को कायम रखते हुए काम करिए। आपकी सर्विस में आपके निर्णयों का आधार सिर्फ और सिर्फ देशहित होना चाहिए।
पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकार को निशाने पर लेते हुए राजनीतिक हमला भी बोला।पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि यह पिछले सिस्टम की ही देन थी कि 4 करोड़ से ज्यादा नकली गैस कनेक्शन, नकली राशन कार्ड बने थे। अल्पसंख्यक मंत्रालय 30 लाख फर्जी युवाओं को स्कॉलरशिप का लाभ दे रहा था।
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सभी के प्रयासों से सिस्टम बदला है और देश के करीब 3 लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचे हैं। आज ये पैसे गरीबों के काम आ रहे हैं, उनके जीवन को आसान बना रहे हैं।
Read also –पीएम मोदी ने बुलाई उच्च-स्तरीय बैठक, सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा की हुई समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं आज भारत के हर सिविल सेवा अधिकारी से यही कहूंगा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं। आपको इस कालखंड में देश की सेवा का अवसर मिला है… हमारे पास समय कम है लेकिन सामर्थ्य भरपूर है, हमारे लक्ष्य कठिन हैं लेकिन हौसला कम नहीं है, हमें पहाड़ जैसी ऊंचाई भले ही चढ़नी है, लेकिन इरादे आसमान से भी ज्यादा ऊंचे हैं।’
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोक प्रशासन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के कई चुनिंदा आईएएस अधिकारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
हर साल 21 अप्रैल को मनाए जाने वाले सिविल सर्विस डे के अवॉर्ड्स के लिए 748 जिलों ने हिस्सा लिया था। इसके लिए 2520 नॉमिनेशन मिले थे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मिशन यूथ और और गुजरात के स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन SOTTO ने इनोवेशन स्टेट कैटेगरी के तहत पुरस्कार जीता।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
