विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन पढ़े गये शोक प्रस्ताव

Haryana vidhan sabha session, विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन पढ़े गये ....

(अनिल कुमार): हरियाणा विधानसभा के आरम्भ हुए बजट सत्र के प्रथम दिन सदन में पिछले सत्र से लेकर इस सत्र की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए हरियाणा के दिवंगत भूतपूर्व मंत्री, हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्व उपाध्यक्ष, भूतपूर्व राज्य मंत्री, हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्व सदस्यों, स्वतंत्रता सेनानी और शहीद जवानों के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़े गए और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई।

हरियाणा विधानसभा के सोमवार को आरम्भ हुए बजट सत्र के प्रथम दिन सदन में पिछले सत्र से लेकर इस सत्र की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए हरियाणा के दिवंगत भूतपूर्व मंत्री, हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्व उपाध्यक्ष, भूतपूर्व राज्य मंत्री, हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्व सदस्यों, स्वतंत्रता सेनानी और शहीद जवानों के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़े गए। सर्वप्रथम सदन के नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रस्ताव पढ़े। इनके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी शोक प्रस्ताव पढ़कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारों को सदन की भावना से अवगत करने का आश्वासन भी दिया। सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

सदन में जिनके शोक प्रस्ताव पढ़े गए, उनमें हरियाणा के भूतपूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, हरियाणा विधान सभा के भूतपूर्व उपाध्यक्ष वेद पाल, हरियाणा के भूतपूर्व राज्य मंत्री धर्मबीर गाबा, हरियाणा विधानसभा के भूतपूर्व सदस्यों भगवान सहाय रावत और चौधरी बलबीर सिंह ग्रेवाल शामिल हैं। सदन में जिला फरीदाबाद के गावं मच्छगर के स्वतंत्रता सेनानी जगराम के 24 जनवरी, 2023 को हुए दुःखद निधन पर गहरा शाके प्रकट किया गया। सदन में अदम्य साहस व वीरता दिखाते हुए मातृभूमि की एकता व अखंडता की रक्षा करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हरियाणा के 12 वीर शहीदों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।

Read also: राजा भैया और MLC अक्षय प्रताप के रिश्तों में आई दरार, जानिए क्या है वजह ?

इन वीर शहीदों में जिला महेंद्रगढ़ के गांव पायगा के सूबेदार महेन्द्र कुमार, जिला रोहतक के गांव सुनारियां खुर्द के हवलदार जोगेंद्र सिंह, जिला महेन्द्रगढ़ के गावं कोटिया के हवलदार अशाके कुमार, जिला रेवाड़ी के गांव शहादत नगर के हवलदार नरेन्द्र सिंह, जिला जीन्द के गांव बहादुरगढ़ के जे.सी.ओ. प्रमोद कुमार, जिला झज्जर के गांव सासरोली के नायक राज सिंह, जिला हिसार के गांव जीतपुरा के नायक संदीप यादव, जिला महेंद्रगढ़ के गांव ककराला के नायक अरुण कुमार, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव अमरपुरा के सिपाही भैरू सिंह, जिला झज्जर के गांव एम.पी.माजरा के सिपाही अमित, जिला सिरसा के गांव फग्गू के सिपाही हैप्पी सिंह और जिला फतेहाबाद के गांव पीलीमन्दोरी के सिपाही मनोज कुमार शामिल हैं।

उपरोक्त के अलावा, सदन में विधायक नीरज शर्मा के मामा ओम प्रकाश कौशिक तथा विधायक दीपक मंगला की माता प्रेमवती मंगला तथा विधायक नरेंद्र गुप्ता के चाचा सुरेश चंद्र गुप्ता के दुःखद निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *