अमन पांडेय : क्रिकेट जगत में भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल ने तहलका मचा दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे मैच में 208 रनों की पारी खेलते हुए अपना पहला दोहरा शतक जमाया। यह वनडे क्रिकेट में ओवरऑल 10वां दोहरा शतक जमाया । यह वनडे क्रिकेट में ओवरऑल 10वां दोहरा शतक है। पिछले ही साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर ईशान किशन ने भी दोहरा शतक जमाया था।
ईशान ने 210 रनों की पारी खेली थी। ईशान और शुभमन गिल इस समय भारतीय टीम का हिस्सा हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है। फैन्स को बता दें कि यह तीनों ही दिग्गज वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमा चुके हैं।यानी अब वर्ल्ड में भारतीय टीम ही अकेली है, जिसमें तीन ऐसे प्लेयर हैं, जो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमा चुके हैं। इनमें रोहित शर्मा ने तो तीन बार दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है, जो दुनिया में अब तक कोई नहीं कर सका है। यह तीनों प्लेयर अब इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के लिए तैयार नजर आ रहे है।
Read also: दो संदिग्ध आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, पंजाब में देने वाले थे हमले को अंजाम
आपको बता दें कि क्रिकेट इतिहास में अब तक 8 खिलाडि़यों ने 10 दोहरे शतक लगाए है। उनमें रोहित शर्मा अकेले शर्मा अकेले है, जिन्होंने तीन डबल सेंचुरी लगाई। इन दोहरे शतकों की शुरुवात भी भारतीय टीम की ओर से ही की गई थी। वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने 2010 में लगाया था। जबकि रोहित शर्मा के नाम सबसे बड़ा 264 रनों का स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
