इस सम्बन्ध में एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि वाराणसी में OLX पर लक्ष्मीकांत ओझा के नाम से पीएमओ ऑफिस को बेचने के लिए विज्ञापन दिया गया था। इस बात की जानकारी होते ही तत्काला वाराणसी पुलिस एक्शन में आयी है और हमने इस सम्बन्ध में 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसएसपी ने बताया कि इस कार्य में लिप्त वह व्यक्ति जिसने कार्यालय की फोटो खींची थी उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। इस सम्बन्ध में सख्त करवाई की जायेगी।
बता दें की गुरूवार को वायरल हुए इस OLX विज्ञापन पर कार्यालय अधीक्षक शिवशरण पाठक ने कहा था कि विज्ञापन पूरी तरह फर्जी है। विज्ञापन में जो पता दिया गया है वह भी गलत है। किसी ने जानबूझकर ऐसी हरकत की है, मामले की जानकारी पार्टी के आला पदाधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को भी दे दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
