पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद छह जून तक केंद्रीय बलों की 400 कंपनियां रहेंगी तैनात -जानिए पूरा मामला

West Bengal Polling :पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग ने यहां छह जून तक केंद्रीय बलों की 400 कंपनियां तैनात रखने का फैसला किया है। एक सीनियर अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।अधिकारी ने पीटीआई वीडियो को बताया, ”एक जून को वोटिंग होने के बाद केंद्रीय बल के आधे जवान यहां से चले जाएंगे, लेकिन छह जून तक 400 कंपनियां यहां तैनात रहेंगी।

Read Also: Aaj ka Mausam: दिल्ली का मौसम होने वाला है कूल, तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी के आसार

उन्होंने कहा, ”सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की बटालियन यहां तैनात रहेंगी।”इस बीच, कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार रात ‘हावड़ा ब्रिज’ के पास जांच के दौरान चार बाइक सवार लोगों से 10 लाख रुपये से ज्यादा नकदी बरामद की। पुलिस ने बताया कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

Read Also: चांद पर पानी को लेकर ISRO की नई स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा !

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम फेज के तहत एक जून को पश्चिम बंगाल की दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीट पर वोटिंग हो रहा है।पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा का इतिहास रहा है. लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद हिंसा की आशंका के मद्देनजर राज्य में 400 कंपनी केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे, ताकि विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान की जा सके  और राज्य में किसी प्रकार की अनहोनी न हो  ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *