Bus Accident: बस के खाई में गिरने से 5 की मौत, 60 से ज्यादा लोग घायल

Ambala Road Accident

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु के सेलम के पास मंगलवार 30 अप्रैल की शाम को यरकौड घाट रोड पर 11वें हेयरपिन मोड़ के पास एक प्राइवेट बस के गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस और गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और बस के अंदर फंसे मुसाफिरों को बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद उन्हें इलाज के लिए सलेम के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

Read Also: Tripura Crime News-त्रिपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या, वजह रहस्य में

दरअसल, सेलम जाने वाली बस घाट रोड से नीचे उतर रही थी, तभी 11वें हेयरपिन मोड़ पर अचानक ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और बस घाट रोड से नीचे गिर गई। बस के गिरने से बस में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की ख़बर सामने आ रही है।

Read Also: Rajasthan: सरकारी और निजी स्कूलों में एक जैसा ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी में राजस्थान सरकार

सलेम सरकारी अस्पताल डीन मणि का कहना है कि शाम 6 बजे के आसपास यरकौड में एक बस पलट गई। 69 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 60 लोगों का इलाज चल रहा है। इसमें गंभीर रूप से घायल छह लोगों को दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *