नई दिल्ली (ललित कांडपाल की रिपोर्ट)– मणिपुर में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पांच विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। विधायकों को भाजपा में शामिल होने के कार्यक्रम में महासचिव राम माधव, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह भी उपस्थित रहे।
मणिपुर के पांच कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने थामा बीजेपी का हाथ। राम माधव ने पहनाया पटका। @BJP4Manipur pic.twitter.com/Ej0SlvBa9J
— Lalit Narayan kandpal (@lnkandpal) August 19, 2020
बीजेपी में शामिल होने के बाद पांचों विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की। ये सभी एमएलए कांग्रेस के उन आठ विधायकों में थे जो पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए सोमवार को विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में शामिल नहीं हुए थे। इसी सत्र में भाजपा नेता एन बीरेन सिंह सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया था।
Also Read- 1000 साल तक राम मंदिर को नहीं होगा नुकसान, 3 एकड़ के मंदिर में होंगे 1200 पिलर
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी की सरकारें लगातार विकास का काम कर रही है। उन्होंने मणिपुर में बीजेपी सरकार को लेकर कहा कि वहां पर कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार को गिराने के तमाम प्रयास किए। कई प्रकार के प्रलोभन और अन्य प्रकार के सषयंत्र किए। राम माधव ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर जो गलत आरोप बीजेपी पर लगे, दरअसल वो काम कांग्रेस मणिपुर में कर रही थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
