उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रेलवे सुरक्षा बल(RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस(GRP) को बड़ी सफलता मिली है। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले 5 शातिर अपराधियों को RPF और GRP ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने/चांदी के गहने बरामद भी बरामद हुए हैं।
Read Also: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किए खीर भवानी मंदिर के दर्शन
अलीगढ़ में RPF और GRP की संयुक्त टीमों ने चैकिंग के दौरान अलीगढ़ जंक्शन के निकास द्वार के सामने पिलखन के पेड़ के नीचे से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी किए गए यात्री सामान के साथ पकड़ा। गिरफ्त में आए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी की गई सोने की 02 अंगूठी , 02 चूड़ी , 01 टोप्स, 01 लॉकेट , 01 जोड़ी बाली, 01 जोड़ी झुमके, 01 ब्रेसलेट और चांदी की 03 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी बिछवे , 01 चैन बरामद हुई, जिनकी कुल कीमत 10 लाख 10 हजार रुपए अनुमानित की गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता- पंकज, रामघाट रोड महुआखेड़ा अलीगढ़, गौरी, पुरानी पुलिया नगला मान सिंह, जिला-अलीगढ़, नवाब, निवासी-देवी नगला, गली महुआ खेड़ा, अलीगढ़, भगवती प्रसाद ग्राम-विनामई, अतरौली अलीगढ़, यादराम निवासी-लेखराज नगर महुआखेड़ा जिला-अलीगढ़ बताया है।
पकड़े गए व्यक्तियों को GRP थाना अलीगढ़ ले जाया गया और यात्री सामान की चोरी के पूर्व में दर्ज हुए अनेक प्रकरणों को हल किया गया। अनेक प्रकारों सभी अपराधियों पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पकड़े गए अपराधियों पर पहले से ही पांच केस दर्ज हैं। ट्रेन में चोरी की शिकायतें मिलने के बाद RPF और GRP की संयुक्त टीमों ने इनकी धरपकड़ के लिए कड़ी मशक्कत की और अब जाकर उन्हें सफलता हाथ लगी है।