उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है तो कहीं बादल फटने से तबाही मच हुई है। इस बीच पवित्र सावन महीने में बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए मध्य प्रदेश से गए 61 श्रद्धालु फंस गए थे जिनमें से ज्यादातर लोगों को अब सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया है। इसको लेकर मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने बताया है कि राज्य के 51 लोगों को केदारनाथ से एयरलिफ्ट कर रुद्रप्रयाग लाया गया है और शेष 10 लोगों को वहीं सुरक्षित जगहों पर रखा गया है।
Read Also: Sawan Shivratri: बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा दिल्ली-NCR, गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर पर लगा शिवभक्तों का तांता
आपको बता दें, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से कुल 61 लोग बस और गाड़ियों से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर गए थे। इस यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम में बादल फटने के कारण वे सभी वहां फंस गए थे। इसकी खबर मिलने से मध्य प्रदेश सरकार काफी चिंतित थी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से इस संबंध में बात करके श्रद्धालुओं को वहां से सुरक्षित बाहर निकालने की हेल्प मांगी, जिसके फलस्वरूप गुरुवार को उत्तराखंड के अधिकारियों की मदद से MP के 51 लोगों को केदारनाथ से एयरलिफ्ट किया गया और फिर उन्हें रुद्रप्रयाग लाया गया। फिलहाल केदारनाथ में अभी 10 और लोग फंसे हुए हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है।
Read Also: Meta AI on WhatsApp: व्हाट्सएप पर आया Meta AI टूल, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान ?-जानिए
इसके संबंध में जानकारी शेयर करते हुए मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट कर कहा कि “बाबा केदारनाथ के दर्शन हेतु गए शिवपुरी के 61 श्रद्धालु, जो तेज बारिश में फंस गए थे, सुरक्षित बचा लिए गए हैं। अभी तक 51 लोग हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर रुद्रप्रयाग पहुंचा दिए गए हैं तथा 10 लोग केदारनाथ क्षेत्र में ही रुके हैं, जो सुरक्षित हैं।
मध्य प्रदेश सरकार सतत उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है। जीवन रक्षा हेतु त्वरित कार्रवाई के लिए मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी, जिला प्रशासन और राहत बचाव दल के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।”