Sawan Shivratri: देशभर में शुक्रवार को सावन शिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। दिल्ली-NCR भी इससे अछूता नहीं है, बम-बम भोले के जयकारों की आज हर तरफ सुनाई दे रही है। अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में शिवभक्त भोलेनाथ को मनाने में जुटे हुए हैं। लोग अपने घरों में भी रुद्राभिषेक और अन्य विधानों से पूजा-पाठ कर रहे हैं। गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर पर भी महादेव के भक्तों का तांता लगा हुआ है।
Read Also: Meta AI on WhatsApp: व्हाट्सएप पर आया Meta AI टूल, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान ?-जानिए
आपको बता दें, सावन शिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली-NCR के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु शिव भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। दूधेश्वरनाथ महादेव पर जलाभिषेक के लिए कांवड़िए हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर लौट रहे हैं। सावन महीने के इस पावन अवसर पर श्रद्धालु महादेव के दिव्य दर्शन करने, उनका जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करने के लिए लगातार मंदिरों में पहुंच रहे हैं।
सावन शिवरात्रि का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे खास माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करते हैं और उनपर बेल पत्र, धतूरा व अन्य कई विशेष चीजें चढ़ाते हैं। श्रद्धालु सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है ताकि उसके बिगड़े काम बन सकें और उनके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो सकें।
Read Also: Sawan Shivratri 2024: देशभर में सावन शिवरात्रि की धूम, शिवालयों में उमड़े शिवभक्त
सावन शिवरात्रि पर दिल्ली-NCR के प्रमुख शिव मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता
चांदनी चौक का गौरीशंकर मंदिर: सावन के पवित्र महीने में शिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिर में हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष गूंज रहे हैं।
गाजियाबाद का दूधेश्वरनाथ मंदिर: गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। सावन शिवरात्रि के अवसर पर भक्त भोले बाबा के दर्शन करने और उनके जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु भोले की भक्ति में सराबोर हैं।
रोहतक का किलोई शिव मंदिर: आस्था के प्रतीक रोहतक के किलोई में स्थित 2,000 साल पुराने शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए सुबह से ही हजारों की संख्या में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। सावन शिवरात्रि पर सभी श्रद्धालु शिव की भक्ति में रमे दिखाई दे रहे हैं।