दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और यूपी एटीएस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए 6 आतंकियों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इन आतंकियों को हर तरह की मदद पहुंचने में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई का बड़ा हाथ बताया जा रहा है। इसके साथ ही ISI और अंडरवर्ल्ड का पर्दाफाश किया है।
दिल्ली में पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए एजेंसी ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इस पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल के लिए काम करने वाले 6 लोगों में से दो ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग हासिल की थी।
Read Also बजरंग पुनिया ने की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
पाक आधारित आतंकी मॉड्यूल के सदस्य दो पाकिस्तानियों के इशारे पर काम कर रहे थे। उनका मकसद नवरात्र और अन्य त्यौहारों पर आतंकी वारदात करना था। इनके पास आईईडी भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आतंकियों की उम्र 22 से 43 साल तक बताई जा रही है। जिनके नाम जान मोहम्मद, ओसामा, मूलचंद, जीशान, मोहम्मद अबू बकर, मोहम्मद आमिर जावेद हैं।
स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर के अनुसार खुफिया एजेंसियों से इस आतंकी मॉड्यूल की जानकारी मिली थी। जांच में पता चला कि इनका नेटवर्क कई राज्यो में फैला है। महाराष्ट्र का रहने वाला एक आतंकी कोटा से गिरफ्तार किया गया है। 3 संदिग्ध आतंकियों को यूपी एटीएस की मदद से गिरफ्तार किया गया। जबकि दो आतंकी दिल्ली से पकड़े गए हैं।
आतंकियों ने बताया कि इनके साथ 14 से 15 लोग बांग्ला बोलने वाले थे। वहां उन्हें एक फार्म हाउस में हथियारों की ट्रेनिंग दी गई। पता चला कि दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम एक टीम को लीड कर रहा था. उनका काम फंडिंग का था। साथ ही एक आरोपी लाला भी पकड़ा गया है, जो अंडरवर्ल्ड का आदमी बताया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
