6th Phase Voting: चांदनी चौक के Voters ने किन मुद्दों पर किया मतदान ? जानें

6th Phase Voting:

6th Phase Voting: दिल्ली के चांदनी चौक (Chandni Chowk) में वोटर शनिवार को बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए निकले।वोटरों के मुताबिक वे चाहते हैं कि उनका प्रतिनिधि विकास पर ध्यान केंद्रित करे और स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करे।कुछ वोटरों के लिए सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना सबसे अहम मुद्दा था।चांदनी चौक सीट से बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।दोपहर तीन बजे तक इस सीट पर 43.24 फीसदी वोटिंग हुई।सातों लोकसभा सीट पर दिल्ली में दोपहर तीन बजे तक 44.58 फीसदी वोटिंग हुई है।

Read also- Sleep Cycle: क्या है स्लीप साइकिल? जानें कैसे 4 घंटे में ही पूरी हो जाती है 8 घंटे की नींद

हशमतुल्लाह, मतदाता- बस इन्हीं मुद्दों को लेकर दिया है ये जो मामले चल रहे है कि हिंदू- मुसलमान ये और वो, ये ना हो और आराम से स्मूथली गाड़ी चले।”

मोहम्मद जावेद, मतदाता- अच्छे से अच्छा जो है जो पब्लिक के साथ और देश के साथ अच्छे- से अच्छा कर के चलाए देश को उन लोगों को वोट देना चाहिए।”

अफीसा बेगम, वोटर- मैंने जो वोट किया है सिर्फ मेरे दिमाग में तरक्की है कि कोई भी पार्टी आए, लेकिन देश में तरक्की होनी चाहिए और जो लोगों की जो जरूरतें है वो उनकी पूरी होनी चाहिए जैसे एजुकेशन है, हेल्थ है हर तरह कि जो जरूरतें हैं वो लोगों को मिलनी चाहिए।”

Read also- Chhattisgarh: बेमेतरा जिले में बम बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, 6 लोग घायल

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *