अमन पांडेय : Kia ने जनवरी में ग्रेटर नोएडा में होने वाले आगामी ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) के लिए अपना पहला टीजर जारी कर दिया है ।अपने टीज़र के जरिए, दक्षिण-कोरियाई ऑटोमेकर ने कन्फर्म कर दिया है कि EV9 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट इस इवेंट में शोकेस किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक वाहन, जिसके अगले साल के अंत तक उत्पादन में जाने की उम्मीद है, ईवी रेंज में किआ के फ्लैगशिप मॉडल के तौर पर प्लेस्ड होगी. EV9 इलेक्ट्रिक SUV इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित होगी।
Autocar के अनुसार, प्रोडक्शन-रेडी मॉडल के लिए बी-पिलर की कमी, रियर-हिंज्ड डोर, हेडलैम्प क्लस्टर और फ्लेयर्ड व्हील आर्च की कमी को कम किया जा सकता है। Kia EV9 कॉन्सेप्ट डायमेंशन में रेंजर रोवर के करीब है, जिसकी लंबाई 4,929mm, चौड़ाई 2,055mm और ऊंचाई 1,790mm है।
Read also:नेपाल के प्रधानमंत्री बनते ही प्रचंड ने भारत के खिलाफ दिखाया अपना रंग
EV9 कॉन्सेप्ट में हाई-टेक, मिनिमलिस्टिक डैशबोर्ड है। स्टीयरिंग व्हील राउंड कॉर्नर के साथ रेक्टैंगुलर शेप में आता है और इसमें कोई स्पोक नहीं है। डैशबोर्ड में एक ट्विन-स्क्रीन इंफोटेनमेंट लेआउट भी है और इसमें कोई फिजिकल कंट्रोल नहीं दिया गया है. इसके अलावा, कॉन्सेप्ट में 3-रो का लेआउट होगा, जहां सीटों की पहली पंक्ति को घुमाकर लाउंज-सीटिंग टाइप स्पेस बनाया जा सकता है, जबकि दूसरी-पंक्ति की सीटों को पूरी तरह से फ्लैट फोल्ड किया जा सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
