71,000 युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, पीएम मोदी देंगे अपॉइंमेंट लेटर

 rozgar mela,71,000 युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, पीएम मोदी देंगे अपॉइंमेंट..

 rozgar mela: पीएम मोदी कल यानी मंगलवार को विभिन्न सरकारी विभागों में शामिल होने जा रहे लगभग 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और उन्हें वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा और केंद्र सरकार के विभागों के साथ साथ राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में भर्तियां की जा रही हैं।

देश भर से चयनित ये नई भर्तियां ग्रामीण डाक सेवक,इंस्पेक्टर ऑफ पोस्ट, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सेक्शन ऑफिसर, लोअर डिवीजन जैसे पदों पर होंगी। लिपिक, अनुविभागीय अधिकारी और कर सहायक आदि शामिल हैं।

Read also –राघव चड्ढा से सगाई के बीच परिणीति का Video हुआ वायरल, नहीं करनी राजनेता से शादी

साल के अंत तक की जाएंगी 10 लाख भर्तियां
पीएम मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को रोजगार मेला की शुरुआत की। इसके तहत विभिन्न सरकारी एजेंसियां जैसे SSC, UPSC, Railway इत्यादी में समयबध्द तरीके से भर्तियों को पूरा करती है। वहीं, पीएम मोदी ने बीते दिनों जानकारी साझा करते हुए कहा था कि 2023 के आखिर तक 10 लाख लोगों की भर्तियां करे।     rozgar mela

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *