करनाल: करनाल में कोरोना का प्रकोप जारी है। कोरोना के बढ़ते केस थमने का नाम नहीं ले रही है। जिला में मंगलवार में 93 नए केस पोजिटिव पाए गए हैं और 41 मरीज ठीक हुए हैं।
सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 243289 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 228270 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 12394 मामले पॉजिटिव है, जिनमें से 160 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 662 एक्टिव है तथा 11572 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिलावासियों से कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाइजर करते रहें।
उन्होंने साफ किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रूपये का चालान किया जाएगा।
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
