Maneka Gandhi filed Nomination: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने बुधवार को सुल्तानपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रही हैं।नामांकन दाखिल करने के बाद रैली में मेनका ने कहा, आप लोगों ने इन पांच सालों में हम दोनों का रिश्ता बहुत गहरा बना है। एक मां और उसके परिवार का आप सब मेरे हो और मैंने शुरू से यही बोला है कि सुल्तानपुर का कोई भी बंदा कहीं भी हो दुनिया में वो मेरा है।”
Read also-Salman Khan News: सलमान खान के घर के सामने फायरिंग करने के आरोपी ने हवालात में की आत्महत्या
पिछले पांच सालों में सुल्तानपुर के लोगों की सभी मांगों को पूरा करने के लिए पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।नामांकन दाखिल करने से पहले मेनका गांधी ने अपनी संसदीय सीट पर रोड शो भी किया। 67 साल की मेनका गांधी सपा ( SP) के राम भुआल निषाद और बीएसपी ( BSP) के उदय राज वर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। सुल्तानपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।
Read Also: Uttar Pradesh: CM योगी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- कांग्रेस नेतृत्वहीन हो गई है
मेनका गांधी ने कहा आप लोगों ने इन पांच सालों में हम दोनों का रिश्ता बहुत गहरा बना है। ‘जनसभा को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा एक मां और उसके परिवार का आप सब मेरे हो और मैंने शुरू से यही बोला है कि सुल्तानपुर का कोई भी व्यक्ति कहीं भी हो दुनिया में रहता हो वो मेरा है। अगर वो किसी तकलीफ में फंसता है मैं हूं खड़ी उनके लिए।
मैं जब से आई हूं (सुल्तानपुर ) मैं कोशिश करती हूं इस घर को सुंदर बनाना। इस नगर को सुंदर बनाना इस पूरे क्षेत्र में इतना काम करना जिससे लोग खुश रहें।मैं धन्यवाद देती हूं मोदी जी को हमारे दिल्ली के मंत्रीयों को और उत्तर प्रदेश में योगी जी को और हमारे सारे मंत्रीयों को कि हमनें जब भी कुछ मांगा और हमारे विधायक रहेें पूछने के लिए मांगने के लिए हम कभी खाली हाथ वापस नहीं आए।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter