कुरुक्षेत्र के सांसद एवं नारायणगढ़ के पूर्व राज्यमंत्री रहे नायब सिंह सैनी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रविवार देर शाम उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर खुद ही इस बात की जानकारी दी कि उन्हें कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से निवेदन किया कि वह खुद को क्वारंटाइन करें तथा आवश्यकता अनुसार जांच भी करा लें।

सांसद ने अपने पोस्ट में लिखा कि, मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे। जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जांच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जांच करा लें।
मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई। जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा लें। pic.twitter.com/4CxdUyM0Di
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 9, 2020
Also Read: सिरसा- किसानों ने वीटा मिल्क प्लांट के सामने क्यों किया प्रदर्शन ?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

