Sushil Modi Death: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का निधन बीजेपी और बिहार की जनता के लिए बहुत बड़ी क्षति है।यादव ने कहा, “सुशील जी से मेरा संबंध 1971 से छात्र जीवन से ही जब राजनीति में हम लोग आए, एक साथ आए। विद्यार्थी परिषद में साथ-साथ काम किया और बाद के दिनों में भारतीय जनता पार्टी में भी हम दोनों साथ काम करते रहे लगातार, लंबे समय तक। सुशील मोदी जी की खास बात एक ये थी कि वो जहां लड़ाकू नेता थे, वहीं साथ-साथअच्छे प्रशासक भी थे।”
Read also-Tamil Nadu: ग्यारहवीं कक्षा के बोर्ड नतीजे जारी, 91.17 फीसदी छात्र-छात्राएं पास
उन्होंने कहा, “विषय की गहराई में जाने की एक अद्भुत कला उनके (सुशील मोदी) पास थी और उस विषय को तर्कपूर्ण ढंग से रखने का अंदाज भी उनका अलग था। उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी को तो नुक्सान हुआ ही हुआ है, राज्य के अंदर लोगों की आवाज भी बंद हो गई। लोगों की आवाज उठाने का काम जो वो करते थे, उसका भी नुक्सान हुआ है। हम अपने पुराने मित्र को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”
कैंसर से पीड़ित 72 साल के बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का सोमवार को एम्स दिल्ली में निधन हो गया था। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम करीब छह बजे पटना में होगा।अंतिम संस्कार पटना के दीघा घाट श्मशान घाट पर होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी नड्डा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावना है।मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि सुशील मोदी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।सुशील मोदी 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 के बीच बिहार के उप-मुख्यमंत्री रहे थे।
Read also-BCCI इस बात का सबूत … कि कोई संगठन सरकारी सहयोग के बिना भी फल-फूल सकता है -Arun Dhumal
सुशील जी से मेरा संबंध 1971 से छात्र जीवन से ही जब राजनीति में हम लोग आए, एक साथ आए। विद्यार्थी परिषद में साथ-साथ काम किया और बाद के दिनों में भारतीय जनता पार्टी में भी हम दोनों साथ काम करते रहे लगातार, लंबे समय तक। सुशील मोदी जी की खास बात एक ये थी कि वो जहां लड़ाकू नेता थे, वहीं साथ-साथ
अच्छे प्रशासक भी थे। विषय की गहराई में जाने की एक अद्भुत कला उनके पास थी और उस विषय को तर्कपूर्ण ढंग से रखने का अंदाज भी उनका अलग था। उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी को तो नुक्सान हुआ ही हुआ है, राज्य के अंदर लोगों की आवाज भी बंद हो गई। लोगों की आवाज उठाने का काम जो वो करते थे, उसका भी नुक्सान हुआ है। हम अपने पुराने मित्र को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter