MP: पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी हुआ घायल, 2 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP: Accused shot in leg during encounter with police, 2 arrested by police, two contract killers arrested after encounter with indore police, MP Police, Indore, Two contract killers arrested following an encounter with police in Indore, Madhya Pradesh, MP News, police-youtube-facebook-twitter-amazon-google, #indore, #MadhyaPradesh, #Crime, #Encounter, #police, #criminal-totaltv live, total news in hindi

Crime: इंदौर में दिनदहाड़े एक शख्स की हत्या में शामिल दो आरोपितों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें एक आरोपित घायल हो गया और दूसरा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित की पहचान शाकिर के तौर पर हुई है, जिसने 12 मई को आजादनगर में मोइन खान नाम के शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी थी। Crime

Read Also: Rajasthan: खदान की लिफ्ट से बाहर निकाले गए 10 अफसर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इंदौर डीसीपी विनोद मीणा ने इस मामले को लेकर बताया कि हमे मुखबिर द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई थी। सूचमें स्कीम नंबर 140 अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास हमें इन दोनों आरोपियों की लोकेशन मिली। उनको गिरफ्तार करने के लिए हमने थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम को रवाना किया। टीम जैसे ही मौके पर पहु्ंचती है तो इनके द्वारा भांप लिया गया कि पुलिस द्वारा इनकी घेरा बंदी की जा रही है तो इन्होंने पुलिस पर फायर किया। इन्होंने पुलिस पर कुल तीन फायर किए। तत्पश्चात एक फायर जो हमारी थाना मोबाइल थी उसकी विंड स्क्रीन को चीरता हुआ थाना प्रभारी के कान के बगल से निकला, तब पुलिस ने इनको आत्म समर्पण करने के भी कई मौके दिए।

Read Also: Rajasthan Weather: भीषण गर्मी का बढ़ने वाला है कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

उसके बाद जब पुलिस ने आत्म-रक्षात्मक फायर जब किया तो उसमें पुलिस ने दो फायर किए जिसमें उसके बाद कुछ लोगों के, किसी व्यक्ति के रोने की आवाज आने लगी फिर हमने जब सर्च किया तो हमको एक व्यक्ति मिला जिसकी पहचान शाकिर के रूप में हुई। शाकिर जिसने मृतक मोइन पर गोली चलाई थी। दूसरे आरोपी चंदन नगर का रहने वाला है जिस पर पहले के 5 अपराध पंजीबद्ध हैं। डीसीपी विनोद मीणा ने कहा कि आरोपित शाकिर के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं। वहीं शाकिर का सहयोगी मुठभेड़ में घायल मिला, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *