असम में 7 साल की बच्ची ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड – बच्ची का टैलेंट जानकर रह जाएंगे हैरान आप !

Assam

Assam: असम के तिनसुकिया की प्रिशिका गोयल (Prishika Goyal) ने सिर्फ 81 सेकेंड में संस्कृत में गणेश स्तुति सुनाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। हर शब्द 0.52 सेकेंड में बोला गया है। प्रिशिका महज सात साल की हैं।प्रिशिका की मां ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी को ट्रेनिंग देने में छह महीने लगे। इतने छोटे बच्चे के लिए संस्कृत आसान भाषा नहीं है।प्रिशिका के पिता को बेटी पर गर्व है। वे चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग संस्कृत पढ़ें। उन्हें लगता है कि भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल कम होता जा रहा है।तिनसुकिया के लोगों को गणेश स्तुति का अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाली प्रिशिका पर गर्व है।

Read also-दिल्ली कार शोरूम फायरिंग: पुलिस के साथ मुठभेड़ में शूटर ढेर

प्रिशिका (Prishika Father) के पिता अमृत गोयल ने कहा कई भारतीय भाषाएं हैं। वे मोबाइल फोन और सोशल मीडिया की वजह से विलुप्त हो रही हैं। (They are becoming extinct because of mobile phones and social media) मैं चाहता हूं कि हर कोई संस्कृत सीखे। मैं असम का रहने वाला हूं। फिर भी असमिया के अलावा संस्कृत भी जानता हूं।प्रिशिका की मां कविता गोयल बोलती है कि “ये देखिए संस्कृत एक ऐसी भाषा है जिसमें बहुत जल्दी फ्लुएंसी नहीं आती है। और जैसा कि आप जानते हैं ये अभी सात साल की ही हुई है तो मैंने, छह महीने लगे मुझे, लेकिन हर दिन की प्रेक्टिस के साथ और थोड़ा धैर्य रखकर बच्चों के साथ थोड़ा धैर्य रखना पडता है और फिर हो जाता है।”

Read Also: Delhi: चुड़ी लेकर CM केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंची महिलाएं, BJP महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *