(अवैस उस्मानी): 200 करोड़ मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के खिलाफ लेटर बम जारी किया। सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में आम आदमी पार्टी को कट्टर करप्ट पार्टी बताया है। सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी नेता पर हमला बोला है। सुकेश ने तिहाड़ जेल में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को केजरीवाल का कट्टर करप्ट पार्टनर बताया। सुकेश चंद्रशेखर ने कहा केजरीवाल आपकी तिहाड़ क्लब में प्लैटिनम मेंबरशिप तैयार हो गई है। सुकेश ने कहा आजल्द केजरीवाल को और कट्टर भ्रष्ट पार्टी को बेनकाब करूंगा
200 करोड़ मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र जारी कर केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा केजरीवाल और उनके लोग उस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सुकेश ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के सहयोगी मेरे परिवार पर दबाव बना रहे, 4 दिन पहले उसके घर में फोन करके दबाव बनाने की कोशिश की गई, सुकेश ने पत्र में केजरीवाल से कहा आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, मैं पीछे नहीं हटूंगा, सुकेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि केजरीवाल की कट्टरता का एक छोटा टीजर इस हफ्ते जारी करूंगा। सुकेश ने पत्र में कहा मेरा वादा है कि आने वाले समय में एक एक बात एक्सपोज़ करूंगा।
Read also: संसद से अयोग्य घोषित होने के बाद राहुल गांधी आज पहली बार पहुंचे संसद भवन
सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में कहा केजरीवाल जी, आपके चेहरे पर डर देखकर बहुत संतोष होता है, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या दिखाने की कोशिश करते हैं। सुकेश ने पत्र में कहा कोई अब आप पर भरोसा नहीं कर रहा है, सब कुछ खत्म हो गया है, उल्टी गिनती शुरू हो गई है, सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन को केजरीवाल का कट्टर पार्टनर बताया। सुकेश ने कहा वह सत्येंद्र जैन और उसके बीच हुई बातचीत को सार्वजनिक करेगा। सुकेश ने पत्र में कहा केजरीवाल जी आप और आपका गैंग पॉवर नहीं डिज़र्व करता हैं। सुकेश ने पत्र में कहा केजरीवाल जी क्या आपको है मैंने कितनी रकम सत्येंद्र जैन के कहने पर हैदराबाद में एक व्यक्ति को दिया था जो अभी शराब नीति में आरोपी है, केजरीवाल आपको पद से इस्तीफा दे देना चहिये, यह एक तरह से आपके लिए नागासाकी होगा आपके लिये छिपने की कोई जगह नहीं बचेगी आपके सभी सपने अधूरे रह जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
