Manoj Jha On PM ECI:आरजेडी सांसद मनोज झा ने शुक्रवार को चुनाव अधिकारियों से कहा कि वे किसी भी बाहरी दबाव के आगे न झुकें और संविधान का पालन करें।मनोझ झा ने कहा, “व्यक्ति अर्श से फर्श पर आने वाला है और अर्श से फर्श पर आने वाले व्यक्ति के बात के डर से अगर आप कोई ऐसी कार्रवाही करते हैं तो इधर उधर करने की तो सचेत हो जाइए। व्यवस्था बदल रही है, सत्ता परिवर्तन हो रहा है।”बिहार की 16 सीटों पर अभी लोकसभा चुनाव होना बाकी है।छठे दौर में 25 मई को वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।
Read also- योगी आदित्यनाथ ने धर्म आधारित आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला ! जानें क्या कुछ कहा
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा प्रधानमंत्री जी बार-बार बिहार आ रहे हैं। तेजस्वी जी ला रहे हैं और वो रहे हैं तो हुआ यूं कि अब वो प्रशासन के अधिकारियों से भी बात करने लगे हैं। गृह मंत्री जी बात करने लगे हैं। हर तरह की चीज मतदान से मतगणना तक बाकि विस्तार में शक्ति भाई बताएंगे। लेकिन हम अधिकारियों से कहते हैं कि डरिए मत किसी दबाव में मत आइए। ये किताब आपकी सर्विस बनाता है,
Read also- Crime: देवर को थी अवैध संबंध की भनक, भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर देवर को मौत के घाट उतारा
आपकी सेवा शर्तें इसी से उत्पन्न होती है। इस किताब के अलावा दबाव लेना हो तो इस किताब का लीजिए, किसी व्यक्ति का नहीं क्योंकि व्यक्ति अर्श से फर्श पर आने वाला है और अर्श से फर्श पर आने वाले व्यक्ति के बात के डर से अगर आप कोई ऐसी कार्रवाही करते हैं तो इधर उधर करने की तो सचेत हो जाइए। व्यवस्था बदल रही है, सत्ता परिवर्तन हो रहा है। हम तो इसी किताब से चलेंगे, लेकिन जो लोग नहीं चल रहे हैं इस किताब से उनका फैसला आवाम भी करेगी और ये किताब करेगी।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
