Cyclone: बांग्लादेश के तटीय इलाकों में तांडव करने के बाद अब चक्रवात रेमल पश्चिम बंगाल पहुंच चुका है। रेमल 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ इस चक्रवाती तूफान का असर नजर आने लगा है। चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के टकराने के बाद कोलकाता में भारी बारिश और तेज हवाएं जारी हैं।
Read Also: Rajkot: राजकोट हादसे का पूरे गुजरात में असर, सूरत के 5 गेमिंग जोन सील
मोंगला के दक्षिण-पश्चिम के पास सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निकटवर्ती तटों पर रविवार 26 मई की रात साढे़ आठ बजे लैंडफॉल शुरू हुआ। ‘रेमल’ ने कमजोर घरों को ध्वस्त कर दिया। पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए। सुंदरवन के गोसाबा इलाके में मलबे की चपेट में आने से एक शख्स घायल हो गया। चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल में संवेदनशील इलाकों से एक लाख से ज्यादा लोगों को निकाला गया था।
मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान रेमल ने रविवार रात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दी। दीघा में विशाल ज्वार की लहरें एक समुद्री दीवार से टकराती दिखाई दीं। कोलकाता के बिबिर बागान इलाके में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में कई इलाकों में घरों की छतें तक उड़ गईं, बिजली के खंभे उखड़ गए और पेड़ उखड़ गए। कोलकाता से सटे निचले इलाकों में सड़कें और घर पानी-पानी हो गए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया और उन्हें अपनी सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया। मेयर फिरहाद हकीम के मुताबिक, कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के अधिकारियों ने ऊंची और पुराने इमारतों से लोगों को निकाला। चक्रवात के कारण दीघा, काकद्वीप और जयनगर जैसे इलाकों में हल्की बारिश और हवाएं चली, जिसके सोमवार को तेज होने की उम्मीद है।
Read Also: IPL 2024 फाइनल: KKR ने 8 विकेट से जीता मुकाबला, हैदराबाद को हराकर तीसरी बार बनी IPL चैंपियन
मौसम विभाग ने संकेत दिया कि दक्षिणी बंगाल के जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। एनडीआरएफ की चौदह टीमों को कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में तैनात किया गया है। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीमें भी काम कर रही हैं। चक्रवात रेमल ने कोलकाता और दक्षिणी बंगाल के दूसरे हिस्सों में हवाई, रेल और सड़क परिवहन पर ब्रेक लगाने का काम किया है। पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया और कोलकाता हवाई अड्डे ने 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन बंद कर दिया था। 394 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह भी बंद है। भारतीय नौसेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) और चिकित्सा आपूर्ति से लैस दो जहाजों को तैयार किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter