Rajkot Gaming Zone Tragedy:राजकोट स्थित टीआरपी गेमिंग जोन में लगी आग भीषण से गुजरात समेत पूरा देश दहल उठा. एक झटके में खुशियों का पल मातम में बदल गई गुजरात पुलिस ने राजकोट के टीआरपी गेम जोन के मालिकाना हक वाले एक और साथी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक दूसरे आरोपी की हादसे में मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी।इस गेम जोन में पिछले सप्ताह लगी आग में 27 लोगों की मौत हो गई थी।पुलिस के अनुसार, अब इस मामले के पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Read also-Delhi: ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहली दिल्ली,कबीर नगर इलाके में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
राजकोट के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) पार्थराजसिंह गोहिल ने पीटीआई वीडियो को बताया कि गेम जोन चलाने वाली रेसवे इंटरप्राइज के शेयर होल्डर किरीट सिंह जडेजा को मंगलवार रात को राजकोट-कलावाड रोड से गिरफ्तार किया गया।जडेजा आग लगने की इस घटना में आरोपित के तौर पर नामजद टीआरपी गेम जोन के छह लोगों में से एक है। उस पर गैर इरादतन हत्या समेत भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Read also-Odisha News: नवीन पटनायक की हेल्थ को लेकर ये क्या बोल गए पीएम मोदी ? जानें
गोहिल ने बताया कि हमने बीती रात राजकोट के नजदीक आरोपित किरीट सिंह जडेजा को गिरफ्तार कर लिया, जिससे मामले में अभी तक गिरफ्तार लोगों की संख्या पांच हो गई है।उन्होंने कहा कि एफआइआर में नामजद छह लोगों में से एक प्रकाश हिरन की आग लगने की घटना में मौत हो गई। जांच के दौरान मृतक के डीएनए नमूने का हिरन के परिजन से मिलान हो गया, जिससे उसकी मौत की पुष्टि हुई।
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने पहले गेम जोन के साझेदार युवराजसिंह सोलंकी, राहुल राठौड, धवल ठक्कर और उसके प्रबंधक नितिन जैन को गिरफ्तार किया है।गेम जोन में 25 मई को लगी आग में 27 लोगों की मौत हो गई थी। ज्यादातर लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है।अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 25 शवों की पहचान की गयी है और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter