Priyanka Gandhi Vadra: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि उन्होंने लोगों को 15 लाख रुपये देने का वादा पूरा नहीं किया, फिर भी उनकी पार्टी देश में सबसे अमीर बन गई।उन्होंने कहा कि उन्होंने वादे के मुताबिक कालाधन देश में वापस नहीं लाया।
हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में चुनाव प्रचार करते हुए वाड्रा ने कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, वो कहां है? 10 साल हो गए हैं। पांच साल के अंदर बीजेपी सबसे अमीर पार्टी बन गई। ये मैं नहीं कह रही, बल्कि रिपोर्ट है। अभी तक किसी ने भी वो कालाधन नहीं देखा है, जो वो देश में वापस लाने वाले थे।प्रियंका ने कहा कि पीएम का लोगों से ये कहना कि कांग्रेस उनके मवेशी, मंगलसूत्र और संपत्ति छीनकर ‘अल्पसंख्यक समुदाय’ के लोगों को दे देगी, लोगों और लोकतंत्र का अपमान है।
Read Also: Internet: इंटरनेट एडिक्शन हो सकता है खतरनाक! यहां जाने इससे बचने के उपाय
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “पीएम मोदी आप 10 साल से सत्ता में हैं, कृपया जनता को बताएं कि आपने उनके लिए क्या किया है।10 साल से पीएम सत्ता में हैं हमें जनता को कुछ बताने की जरूरत नहीं है। जनता को इतना कह देते है आपके भैंस चुराए जाएंगे आपके मंगलसूत्र चुराए जाएंगे आपकी सारी संपत्ति कांग्रेस उठाके किसी और समुदाय’ के लोगों को दे देगी और इसी में हमें वोट मिल जाएगा फिर से नैय्या पार और फिर से पांच साल सत्ता। अपमान है जनता का, अपमान है लोकतंत्र का।”
Read Also: Tamil Nadu: चेन्नई में कार्ड बनाने वाली फैक्टरी में लगी भीषण आग
“मोदी जी 10 सालों के लिए हमारे प्रधानमंत्री रहे हैं आप हिम्मत करिए आकर बताइए क्या क्या किया है जनता के लिए। एक चुनाव लड़ लीजिए जनता के मुद्दों पर एक चुनाव, एक चुनाव महंगाई पर, बेरोजगारी पर, किसानों की मुसीबतों पर, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है उन पर, उनको कैसे आप सक्षम बनाएंगे? उनको कैसे अपने पैरों पर खडा करेंगे एक चुनाव लड़ कर दिखा दीजिए। हिम्मत है तो दिखाइए, लेकिन हिम्मत नहीं है और माफ कीजिए देश की जनता है आप लेकिन आदत आपने बिगाड़ी है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter