Chennai: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में चेन्नई के क्रोमपेट इलाके में बुधवार यानी की आज 29 मई को कार्ड बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। फैक्टरी में रखे कागज और कार्डबोर्ड मशीनें जलकर खाक हो गईं हैं।
Read Also: Internet: इंटरनेट एडिक्शन हो सकता है खतरनाक! यहां जाने इससे बचने के उपाय
बता दें, चेन्नई (Chennai) की कार्ड बनाने वाली फैक्टरी के मालिक कार्तिक अब्दुल कलाम हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह साढ़े चार बजे अचानक फैक्टरी में आग लग गई। जिसकी वजह से यहां रखे तमाम कार्ड्स जलकर राख हो गए हैं। आग लगने की जानकारी फौरन फायर ब्रिगेड के अधिकारी को दी गई। इमरजेंसी कॉल मिलने पर, तांबरम, मदीपक्कम, गिंडी, अशोक नगर और तांबरम फायर ट्रेनिंग सेंटर से सात दमकल की गाड़ियां पहुंची और करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
Read Also: Delhi SC: CM केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका खारिज, 2 जून को करना होगा सरेंडर
बताया गया है कि मंगलवार रात चेन्नई के उप-नगरीय इलाकों में बिजली गुल हो गई थी, जिसके बाद कई इलाकों में वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हुआ। जांच से पता चला है कि इन बिजली संबंधी समस्याओं की वजह से आग लगी होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter