Government Facilities: लंबे इंतजार के बाद देश में लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम घोषित हो गया है। अब प्रश्न ये है कि देश के 542 संसदीय क्षेत्रों से चुने गए सांसदों को क्या सुविधाएं मिलती हैं? आज हम आपको सांसदों की सैलरी, सुविधाओं और सुरक्षा के बारे में बताएंगे।
Read Also: जीत के बाद कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव, DM से लिया जीत का सर्टिफिकेट
दरअसल, सांसदों को सैलरी के अतिरिक्त कई अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं। ध्यान दें कि 1954 के संसद सदस्य (वेतन, भत्ता और पेंशन) अधिनियम के तहत एक सांसद को सैलरी और अन्य सुविधाएं मिलती हैं। जानकारी के अनुसार सांसद को एक लाख रुपये प्रति महीना वेतन मिलता है। इसके अलावा, 1 अप्रैल 2023 से लागू किए गए एक नए कानून के मुताबिक सांसदों के दैनिक भत्ते और सैलरी में हर पांच साल में बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं, सांसदों को सदन के सत्र में या समिति की बैठक में उपस्थित होने या उनके पद से जुड़े किसी भी कार्य से यात्रा करने पर अलग-अलग भुगतान मिलता है। वहीं सासंद जब सड़क मार्ग के जरिए यात्रा करते हैं, तो उन्हें 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से अलग भत्ता मिलता है।
सांसद भी निर्वाचन क्षेत्र भत्ता के रूप में प्रति महीने 70 हजार रुपये मिलते हैं। वहीं सांसद को दिल्ली के कार्यालय या अपने निवास स्थान पर फोन करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। ये बिल सरकार को चलाता है। वहीं, उसे पचास हजार मुफ्त स्थानीय कॉल की सुविधा मिलती है। वहीं, एक सांसद को हर महीने 60 हजार रुपये कार्यालय व्यय के रूप में मिलते हैं।
Read Also: विधानसभा चुनाव में BJD को मिली करारी हार, CM नवीन पटनायक ने दिया इस्तीफा
सांसदों को एक पास भी मिलता है, जिसकी मदद से वे किसी भी समय रेलवे से फ्री में यात्रा कर सकते हैं। ये फर्स्ट क्लास AC या एग्जिक्यूटिव क्लास ट्रेन में मान्य हैं। साथ ही, सांसदों को सरकारी जिम्मेदारियों के लिए विदेश यात्रा करने पर भी सरकारी भत्ता मिलता है। इसके अलावा, प्रत्येक सांसद को मेडिकल फैसिलटी भी मिलती है। यदि सांसद किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज या ऑपरेशन करता है, तो सरकार पूरा खर्च उठाती है। सांसदों को सरकारी खर्च पर सुरक्षाकर्मी और केयर-टेकर भी मिलते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
