Crime: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2.25 लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, मारा गया गैंगस्टर बिहार का रहने वाला था। Crime
Read Also: AAP सांसद संजय सिंह ने क्यों कहा जनादेश मोदी सरकार के खिलाफ है ? जानें
अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में उत्तर प्रदेश और बिहार की एसटीएफ की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (उत्तर प्रदेश एसटीएफ और कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले नीलेश राय के खिलाफ हत्या, लूटपाट और जबरन वसूली सहित 16 मुकदमे दर्ज थे।
यश ने कहा कि बुधवार को अभियान में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा और बिहार एसटीएफ की मुजफ्फरनगर की टीमों की रतनपुरी थाना एरिया में अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में बिहार का कुख्यात अपराधी नीलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
Read Also: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण: बीजेपी नहीं चाहती कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में पार्टी का चेहरा बने
अधिकारी ने बताया कि नीलश बेगूसराय का रहने वाला था और उस पर बिहार सरकार ने 2.25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को जब पुलिस की एक टीम ने बेगूसराय में उसके ठिकाने पर छापा मारा तो राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की और भाग निकला था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter