Weather: दो दिन के बाद बाद शुक्रवार सुबह मुंबई के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। अधिकारी ने बताया कि बारिश की शुरुआत गरज के साथ हुई, लेकिन शहर में कहीं भी पानी भरने की कोई खबर नहीं है। Weather:
Read Also: Fire Incident:कुवैत से कोच्चि पहुंचे भारतीयों के शव,एयरपोर्ट पहुंचे सुरेश गोपी, MEA के प्रयास की सराहना
अधिकारी ने बताया कि रेलवे और बेस्ट बस उपक्रम की सार्वजनिक परिवहन सेवाएं कुछ देरी को छोड़कर काफी हद तक सामान्य रहीं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में शहर हल्की से मध्यम बारिश की आसार के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है।
Read Also: Uttarakhand: भयानक हुई अल्मोड़ा के जंगलों की आग, काबू पाने में जुटी वायुसेेना की टीम
बता दें, मानसून ने मुंबई का मौसम सुहावना कर दिया है। तापमान भी बहुत गिर गया है। ठंडी हवा लोगों को गर्मी से बहुत राहत दी है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आज से पश्चिमी हवाएं सक्रिय हो गई हैं। इससे मुंबई में ज्यादा बारिश होगी। साथ ही एक सप्ताह बाद तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि मानसून 48 घंटों में गुजरात आ जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter